Maharashtra Road Tax: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल बसों का दो साल का रोड़ टैक्स किया माफ
Maharashtra Road Tax: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 44 हजार से ज्यादा स्कूल बसों का टैक्स दो साल के लिए माफ कर दिया है. सरकार ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया.
Maharashtra Road Tax: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 44 हजार से ज्यादा स्कूल बसों का टैक्स दो साल के लिए माफ कर दिया है. सरकार ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया. जिसमें कहा गया था कि सभी स्कूल बसें फिर चाहे वो स्कूल की हों या फिर प्राइवेट ठेके पर सभी का 100 प्रतिशत रोड़ टैक्स माफ कर दिया जाएगा. बता दें कि यह टैक्स 1 अप्रैल 2020 से लेकर 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिए माफ किया गया है.
इसे लेकर शहर के बस चालकों ने कहा कि कुछ बसें शायद सोमवार फिर चलने लग जाएंगी. मुंबई में करीब 8 हजार स्कूल बसें हैं. स्कूल बस असोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गर्ग ने कहा कि कुछ बस चालकों ने पहले ही टैक्स जमा करवा दिया है उनके टैक्स को आगे के टैक्स में एडजस्ट कर दिया जाएगा. मुंबई बस मालक संगठन के मलिक पटेल ने कहा कि फिलहाल ज्यादातर बसें रोड़ पर नहीं उतर पाएंगी क्योंकि उन्हें आरटीओ से फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा.
24 जनवरी से फिर खुले स्कूल
महाराष्ट्र में कोरोना के गिरते मामलों के बीच बीती 24 जनवरी से राज्य के सभी स्कूल खोल दिए गए थे. हालांकि राज्य सरकार ने जिलों पर इसे लेकर आखिरी फैसला लेने के लिए कहा था. जिलों में कोरोना के हालातों के मद्देनजर मुंबई में जहां 24 जनवरी से ही स्कूलों को खोल दिया गया था. वहीं कोरोना के ज्यादा मामले सामने आने के कारण पुणे में स्कूलों को 1 फरवरी से खोला गया.
ज्यादातर पेरेंट्स नहीं हैं स्कूल खुलने के पक्ष में
महाराष्ट्र की सर्वे करने वाली एक कंपनी लोकल सर्कल ने 4976 लोगों पर सर्वे किया और ये सामने आया कि करीब 62 प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चों को फिलहाल स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं. इस सर्वे में 67 प्रतिशत पुरुष और 33 प्रतिशत महिलाएं शामिल हुए थे. सर्वे में सामने आयी रिपोर्ट की अगर बात करें तो सर्वे में 62 फीसदी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं पाए गए. 11 फीसदी ने हां कहा, तो वहीं 16 फीसदी ने बताया कि वह अपने बच्चों को पहले से ही स्कूल भेज रहे हैं. 11 फीसदी लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी कोई भी राय नहीं दी.
यह भी पढ़ें
Mumbai Night Curfew: मुंबई में नाइट कफ्यू को लेकर जारी हुआ ये आदेश, रेस्टोरेंट और थियेटर पर भी फैसला
Nitesh Rane: बीजेपी विधायक नितेश राणे को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका