महाराष्ट्र रोजगार मेला 2022: 75 हजार पदों पर भर्ती शुरू, पुलिस के 18 हजार पदों के लिए विज्ञापन जल्द
Maharashtra Rojgar Mela 2022: एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने महाराष्ट्र में एक साल में 75 हजार नौकरियां देने का फैसला किया है. यह महासंकल्प रोजगार मेला गुरुवार को शुरू हुआ.
Maharashtra Rojgar Mela 2022: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार महाराष्ट्र ने एक साल में 75 हजार नौकरियां देने को संकल्प लिया है. इसकी शुरुआत आज से हुई है. 2 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. उन्होंने कहा कि ये संख्या बढ़ती रहेगी, लेकिन इसे अंतिम प्रयास या आखिरी मौका न समझें. राज्य में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने महाराष्ट्र में एक साल में 75 हजार नौकरियां देने का फैसला किया है, यह महासंकल्प रोजगार मेला आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में शुरू हुआ, आज दो हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं को रोजगार देना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार अपने केंद्रीय विभाग में 10 लाख नौकरियां देने जा रही है.
महाराष्ट्र में भरी जाएंगी 75 हजार सीटें (Maharashtra Jobs)
देश की आजादी के 75वें अमृतमहोत्सव के मौके पर महाराष्ट्र सरकार 75 हजार सीटें भरने जा रही है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार ने सरकारी नौकरियों में अघोषित प्रतिबंध को खत्म करने का फैसला किया है.
18 हजार पदों पर पुलिस भर्ती (Maharashtra Police Job)
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आने वाले समय में हम साढ़े 18 हजार पुलिस भर्ती का विज्ञापन कर रहे हैं, हम ग्राम विकास विभाग में कुछ पदों को भी भरने जा रहे हैं, सरकारी नौकरियों को पारदर्शी बनाया जाए, यह पूर्व में देखे गए घोटाले जैसा नहीं होगा, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने देश की बेहतरीन एजेंसियों को काम देने का फैसला किया है.
महाराष्ट्र में 15 हजार स्टार्टअप (Maharashtra Startup Plans)
देश के 80 हजार स्टार्टअप में से 15 हजार स्टार्टअप महाराष्ट्र में हैं, नियोक्ता स्वरोजगार बनाना चाहते हैं, राज्य की स्टार्टअप नीति तैयार की गई है, फडणवीस ने कहा कि हम स्टार्टअप बनाने और उसका विस्तार करने के लिए वित्त मुहैया करा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: