Ruckus in Maharashtra Legislative Council: लोकसभा में राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर बयान के बाद संग्राम छिड़ गया है. इस मसले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है. उधर, महाराष्ट्र विधान परिषद में सोमवार (1 जून) को बीजेपी पर राहुल गांधी के ‘हिंदू नहीं’ संबंधी तंज को लेकर BJP और महा विकास आघाडी (MVA) के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके कारण बार-बार बाधा पैदा होने पर सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.


बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने परिषद में ये मुद्दा उठाया और कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश में हिंदुओं का अपमान किया है. लाड ने राहुल की टिप्पणियों की निंदा की जिस पर विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस विधायकों ने तीखा पलटवार किया.


बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ लगाए नारे


महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने बीजेपी विधायक लाड की ओर से राहुल गांधी की टिप्पणियों को सदन में उठाने पर आपत्ति जताई और उपसभापति नीलम गोरे से हस्तक्षेप की मांग की. लाड ने राहुल गांधी के खिलाफ नारे भी लगाए. हंगामे के बीच गोरे ने शाम 4.25 बजे परिषद को पांच मिनट के लिए स्थगित कर दिया. महाराष्ट्र विधानपरिषद में शाम करीब साढ़े चार बजे सदन की बैठक फिर से शुरू होने के बाद प्रवीण दरेकर सहित अन्य बीजेपी विधायक लाड के साथ शामिल हो गए,


इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए फिर से स्थगित करनी पड़ी. सत्ता पक्ष के सदस्यों और विपक्ष का हंगामा जारी रहने पर उपसभापति ने परिषद की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी.


लोकसभा में राहुल गांधी ने क्या कहा?


इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने लोकसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे चौबीस घंटे ‘हिंसा और नफरत’ की बातें करते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह बीजेपी के बारे में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ''बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) या (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं.''


ये भी पढ़ें:


राहुल गांधी की टिप्पणी पर PM मोदी ने संसद में जताया ऐतराज, प्रियंका चतुर्वेदी- 'इतिहास में पहली बार...'