Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आई भारी गिरावट, यहां जानें ताजा आंकड़े
Maharashtra Corona Update: सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 28,286 नए मामले सामने आए.
Maharashtra Corona Update: सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 28,286 नए मामले सामने आए व 36 लोगों ने इस संक्रमण के चलते अपनी जान भी गंवा दी. सोमवार का आए मामले रविवार की तुलना में भारी कमी दर्ज की गई है. रविवार को कोरोना के 40,805 मामले सामने आये थे जो कि सोमावार को आए मामलों से 12,519 ज्यादा थे. ताजा आंकड़े के बाद अब राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 75,35,511 हो गई. वहीं अबतक 1,42,151 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
वहीं, कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 86 नए मामले सामने आए हैं. ताजा आंकड़े के बाद अब राज्य में ओमिक्रोन के अब तक 2,845 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 1,454 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
मुंबई में भी नए मामलों में आ रही कमी
सोमवार को मुंबई में कोरोना के 1,857 नये मामले सामने आए जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 693 कम हैं. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से 11 लोगों की जान भी चली गई. मुंबई में बीते 24 घंटों में 503 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर गए. शहर में अब तक कोरोना से अब तक 9,96,289 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. ताजा आकंड़ों के बाद अब मुंबई में 21,142 एक्टिव मरीज बाकी हैं.
पुणे में भी गिर रहा कोरोना का ग्राफ
बीते 24 घंटों में पुणे में भी कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. जिले में सोमवार को कोरोना 7,984 नए मामले सामने आए. वहीं, 14 लोगों ने इसकी चपेट में आने से अपनी जान भी गंवा दी. सोमवार को जिले में 7,754 मरीज इससे ठीक भी हुए. नए आंकड़े के साथ जिले में मुंबई से भी ज्यादा 93,742 एक्टिव मामले मौजूद हैं.
ठाणे में भी कोरोना से राहत
ठाणे में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,745 मामले सामने आए हैं. इसके साथ अब जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,94,580 पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना 12 लोगों की जान भी चली गई. बीते 24 घंटों में ठाणे में कोरोना से मरनों वालों की संख्या मुंबई से भी ज्यादा है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है. जिले में अब तक 11,725 मरीज कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
यह भी पढ़ें
Weather Report: महाराष्ट्र में तेजी से गिर रहा तापमान, आज से चलेगी शीत लहर, हवा भी हुई जहरीली
Maharashtra News: डेटिंग एप से दोस्ती पड़ी महंगी, महिला ने मिलने बुलाया और फिर कैद कर लिया