Mumbai News: लगभग 1,000 और 600 घरों की आबादी वाला महाराष्ट्र (Maharashtra) का सुल्तानपुर (Sultanpur) गांव अब राहुल नगर (Rahul Nagar) के रूप में जाना जाएगा. दरअसल इस गांव के मूल निवासी जिन्होंने 2008 के 26/11 मुंबई हमले में आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी, की याद में गांव वालों ने गांव का नाम बदलकर राहुल नगर रखने का फैसला किया है.


सोलापुर जिले की माधा तहसील के सुल्तानपुर के रहने वाल राहुल शिंदे (Rahul Shinde) राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. राहुल शिंदे आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की खबर के बाद दक्षिण मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में प्रवेश करने वाले पहले पुलिसकर्मियों में शामिल थे. इस आतंकी हमले में शिंदे के पेट में गोली लगी थी जिससे उनकी मौत हो गई.




गांव का आधिकारिक नामकरण होना बाकी


हालांकि सरकार ने उन्हें मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया. वहीं उनके गांव वालों ने शिंदे की याद में गांव का नाम बदलकर राहुल नगर करने का फैसला किया. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी उनके गांव का नामकरण होना बाकी है. 26/11 हमले की 14वीं बरसी की पूर्व संध्या पर राहुल के पिता सुभाष विष्णु शिंदे ने बताया कि नाम बदलने की सारी सरकारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है अब हम आधिकारिक नामकरण समारोह का इंतजार कर रहे हैं.


पिता बोले मुझे अब और कुछ नहीं चाहिए


उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों और मेहमानों से कार्यक्रम की तारीख की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसके बाद जल्द ही गांव के नामकरण को अंतिर रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नागरे पाटिल ने उनकी मदद की, जो हमले के समय मुंबई में पुलिस आयुक्त (जोन-I) थे. राहुल के पिता ने कहा कि मैं इस प्रक्रिया में पिछले 10 सालों से सरकार के साथ बातचीत में  लगा था आखिरकार अब जाकर यह काम हो पाया है. अब में संतुष्ट हूं मुझे अब और कुछ नहीं चाहिए.  मैं इस बात के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि यह गांव अब मेरे बेटे के नाम से जाना जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: मनसे नेताओं की गुंडागर्दी, मराठी गाना न बजाने पर की होटल मैनेजर की पिटाई