रफीक चौधरी कैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग में हुआ शामिल? सलमान खान के घर फायरिंग केस में पुलिस का खुलासा
Salman Khan News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर फायरिंग मामले में छठे आरोपी हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. हरपाल ने आरोपी रफीक चौधरी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होने में मदद की थी.
Maharashtra News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तार हरपाल सिंह से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. हरपाल सिंह ने इस मामले में शूटरों को फंडिंग करने के आरोप में पकड़े गए आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होने में मदद की थी.
मुंबई पुलिस ने बताया कि अलग-अलग आपराधिक मामलों में जेल जा चुके मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह 2018 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से दोस्त बने थे. इसके बाद हरपाल सिंह ने रफीक चौधरी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फैन पेज से मिलवाया. सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी. फायरिंग के बाद शूटर बाइक से फरार हो गए थे. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक विक्की गुप्ता, सागर पाल, अनुज थापन, सोनू बिश्नोई, रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया है.
अनुज थापन ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के अनुसार हरपाल सिंह इस मामले में एक महत्वपूर्ण कड़ी था, क्योंकि वह सीधे अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था. हरपाल सिंह ने आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह में शामिल होने में मदद की थी. इसने ही रफीक चौधरी को एक व्हाट्सएप ग्रुप में भी जोड़ा था, जिसमें गिरोह के अन्य सदस्य शामिल थे.
हरपाल सिंह पहले भी जा चुका है जेल
अधिकारी ने बताया कि हरपाल सिंह को पहले दो मामलों में गिरफ्तार किया गया था. अभी वह कुछ 11 महीने जेल में बिताकर बाहर आया है. वहीं जेल से बाहर आने के बाद हरपाल सिंह ने सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने की योजना में रफीक चौधरी को शामिल किया. उसने रफीक चौधरी से कहा कि अगर पकड़ा गया तो तीन महीने के अंदर जमानत पर बाहर आ जाऊंगा. लेकिन पुलिस ने गोलीबारी मामले में मकोका लगाया है, जिससे किसी भी अपराधी को जमानत मिलना मुश्किल होता है. साथ ही हरपाल सिंह पर दो लाख रुपये से लेकर तीन रुपये तक का जुर्माना लगाया गया.
इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5वें आरोपी मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया था. चौधरी ने दोनों शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे दिए थे और सलमान के घर की रेकी करने के लिए कहा था. अब हरपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है कि वह रफीक को पैसे देकर ऐसा करने के लिए कहा था. पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हरपाल सिंह के पास पैसे कहां से आते थे. वहीं अधिकारी ने कहा कि रफीक ने पहले ही हरपाल सिंह से कहा था कि अगर वह पकड़ा गया तो उसका नाम बता देगा.
राजस्थान में नागौर जिले के एक गांव से गिरफ्तार रफीक चौधरी सिग्नल और अन्य कॉलिंग ऐप पर अनमोल बिश्नोई और रोहित गुडारा के साथ नियमित रूप से बात करता था. उसने शूटरों से कहा था कि अनमोल बिश्नोई ने उन्हें उनसे बड़ा काम दिया है. गोलीबारी की घटना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने पहले शूटरों और फिर हथियार डीलरों को गिरफ्तार किया.