BMC चुनाव अकेले लड़ेगी समाजवादी पार्टी, अबू आजमी बोले- 'नफरत फैलाने वालों के साथ...'
Maharashtra News: हाल ही में अबू आजमी ने एमवीए से अलग होने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि सपा को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है, लेकिन सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने सोमवार (16 दिसंबर) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुंबई महानगरपालिका चुनाव सपा अकेले ही लड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी नफरत फैलाने वालों के साथ नहीं रह सकती.
इससे पहले हाल ही में अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी से अलग होने का ऐलान किया था. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था, एक्स पर लिखा, "समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है, लेकिन महा विकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं."
समाजवादी पार्टी कभी भी नफरत फैलाने वालों के साथ नहीं रह सकती, मुंबई महानगरपालिका चुनाव सपा अकेले लड़ेगी।#SamajwadiParty #Maharashtra #Mumbai #MCGM #Elections #MahaVikasAghadi pic.twitter.com/udBloocInF
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) December 16, 2024
दरअसल, शिवसेना यूबीटी के नेता मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी विध्वंस को लेकर एक पोस्ट किया था. जिसके बाद अबू आजमी ने एमवीए से अलग होने का फैसला लिया. आजमी ने कहा, "शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें बाबरी मस्जिद विध्वंस (1993) के लिए पार्टी को श्रेय देने का दावा किया गया. हम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं. सपा धर्मनिरपेक्ष मूल्यों, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के पक्ष में है और इसलिए वह सांप्रदायिक दृष्टिकोण अपनाने वाली किसी भी पार्टी का साथ नहीं देगी."
ऐसे पोस्ट एकता के खिलाफ-आजमी
अबू आजमी ने सख्त लहजे में कहा, "उन्हें यह समझना चाहिए कि इस तरह की पोस्ट से भावनाएं आहत होती हैं और ये एकता, धर्मनिरपेक्षता और सभी समुदायों के सम्मान के खिलाफ हैं. हम यहां सभी वर्गों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए हैं, लोगों को विभाजित करने के लिए नहीं."
ये भी पढ़ें
अजित पवार के भरोसेमंद छगन भुजबल को क्यों नहीं बनाया गया मंत्री? अब हुआ बड़ा खुलासा