Maharashtra Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर होने वाले चुनाव में शिवसेना द्वारा अपने उम्मीदवार उतारने के बाद छत्रपति संभाजी राजे ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर अपना नामांकन वापस लेने का ऐलान कर दिया. संभाजी राजे सदन के मनोनीत सदस्य थे और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने शिवसेना से अपने लिए समर्थन मांगा था लेकिन शिवसेना की मांग थी कि वह पार्टी में शामिल हों और पार्टी की ओर से चुनाव लड़ें. संभाजी राजे के पार्टी में शामिल होने से इंकार करने पर शिवसेना ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिया.


बोले- शिवसेना ने दिया धोखा
संभाजी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि  शिवसेना ने उन्हें धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने शिवसेना से समर्थन मांगा था, लेकिन उन्होंने मुझे समर्थन देने से इंकार कर दिया. बता दें कि शिवसेना की ओर से गुरुवार को संजय राउत और संजय पवार ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. संभाजी ने कहा, 'मैंने खरीद-फरोख्त से बचने के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया है. मैं शिवाजी महाराज का वंशज हूं और मेरा भी अपना गौरव है. मैं महाराष्ट्र में स्वराज्य संगठन को मजबूत करूंगा. इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवाार ने कहा था कि महा विकास अघाड़ी संभाजी का समर्थन कर सकती है, लेकिन संभाजी के शिवसेना में शामिल होने से इंकार करने के बाद पार्टी ने अपने दो उम्मीदवारों का नामांकन भरवा दिया. बता दें कि राजे मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के 13 वें वंशज है और वह कोल्हापुर के छत्रपति साहू के परपोते हैं.


राज्यसभा के लिए 10 जून को चुनाव


महाराष्ट्र में राज्य सभा की 6 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है. इन चुनावों में बीजेपी के खाते में 2 सीटें जाना तय है जबकि तीन सीटों पर एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की जीत यह है. मुकाबला छटी सीट का है जिस पर संभाजी शिवसेना से समर्थन मांग रहे थे. सत्ताधारी दल मिलकर अपने अतिरिक्त वोटों से इस सीट को जीत सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों ने उड़ाई सरकार की नींद, सीएम ठाकरे ने जनता से की ये अपील


Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट