Mumbai News: वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इससे महा विकास अघाड़ी में फूट पड़ सकती है. उसके बाद अब कांग्रेस ने जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने संजय राउत को फोन कर उनसे बातचीत की.
जयराम रमेश ने कहा कि मैंने सुबह संजय राउत से बात की, हमारी लंबी चर्चा हुई. सावरकर मुद्दे पर उनके और राहुल गांधी के अलग-अलग विचार हैं. जयराम रमेश ने बताया कि संजय राउत ने कहा है कि इससे महाविकास अघाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
क्या बोले संजय राउत
वहीं, संजय राउत ने यह भी बताया कि जयराम रमेश का फोन आया था. संजय राउत ने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा में शामिल जयराम रमेश ने मुझसे फोन पर काफी देर तक चर्चा की. जयराम रमेश से फोन पर काफी देर तक बात हुई. हमने उद्धव ठाकरे को बता दिया है कि निश्चित रूप से कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं.
सावरकर पर शिवसेना का स्टैंड
कल पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सावरकर पर अपना रुख स्पष्ट किया था. सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी का बयान शिवसेना को स्वीकार्य नहीं है. संजय राउत ने जोर देकर कहा कि सावरकर महाराष्ट्र, देश और हमारे लिए सम्मान और आस्था का विषय हैं.
यह भारत जोड़ो यात्रा का एजेंडा नहीं था, यह विषय नहीं था, हमारी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. संजय राउत ने कहा, हम अपनी जमीन पर अडिग हैं और सावरकर पर की गई टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मनसे-बीजेपी पर लगाया आरोप
इस बीच सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान के बाद मनसे और बीजेपी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. राज ठाकरे के आदेश के बाद बुलढाणा जाकर शेगांव में राहुल गांधी की सभा में विरोध दर्ज कराने का फैसला किया. यहां मुंबई में भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर को लेकर राजनीतिक फायदे और नुकसान देखकर कुछ लोगों का काम चल रहा है.
सरदार पटेल जैसे सावरकर की मूर्ति बनवाएं
अगर बीजेपी में वीर सावरकर के लिए इतना ही सम्मान होता तो वे सरदार वल्लभभाई पटेल की तरह दिल्ली में वीर सावरकर की एक मूर्ति बनवाते. संजय राउत ने कहा कि हमारी स्थायी मांग है कि सावरकर को भारत रत्न दिया जाए.
इसे भी पढ़ें:
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए महाराष्ट्र पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम