Nagpur News: शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने गुरुवार को यहां कहा कि, "बीजेपी (BJP) केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) का दुरुपयोग करके महाराष्ट्र (Maharashtra) की आवाज को नहीं दबा सकती." उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि, "जिस तरह से केंद्र सरकार (Central Government) और बीजेपी हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं, वह महाराष्ट्र के स्वाभिमान का अपमान है."
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा नगर निगम चुनावों में पूरी ताकत से लड़ेंगे
नागपुर के तीन दिवसीय दौरे पर आए राउत ने कहा कि, "विदर्भ क्षेत्र शिवसेना के पीछे मजबूती से खड़ा है." उन्होंने कहा, "यह सच है कि अतीत में इसकी थोड़ी उपेक्षा की गई थी. लेकिन शिवसेना नागपुर नगर निगम (एनएमसी), मुंबई नगर निगम और ठाणे नगर निगम चुनावों में पूरी ताकत से लड़ेगी, और इस बार हम एनएमसी चुनावों में भी हावी रहेंगे."
इस दौरान सांसद संजय राउत ने कहा कि, "कल लोग केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे तो केंद्रीय एजेंसियों और उनके मददगारों का क्या होगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय की एक महान परंपरा रही है कि यह केंद्रीय एजेंसियों की तरह कभी भी किसी के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती जैसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सरकारों को निशाना बना रही है.
महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही राज्यपाल और ईडी सरकारों को बना रही निशाना
शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच भी कई मौकों पर टकराव देखा गया है. पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस सरकार और राज्यपाल के बीच संबंध काफी तल्ख रहे हैं. इसको लेकर इससे पहले सांसद संजय राउत ने कहा था कि, "केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही राज्यपाल और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राज्य सरकारों को निशाना बना रही हैं. बीजेपी शासित राज्यों में भी राज्यपाल और ईडी के कार्यालय हैं, लेकिन वहां वे राज्य सरकारों को निशाना नहीं बना रहे हैं.''
यह भी पढ़ें: