Maharashtra News: पीएमएलए कोर्ट ने बुधवार को शिवसेना के सांसद संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी. जमानत मिलने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने कहा टाइगर वापस आ गया है. पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने कहा कि जब तक पार्टी के पास राउत जैसे नेता हैं, तब तक डरने की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा टाइगर वापस आ गया है.


इस साल 31 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत को गिरफ्तार किया था. संजय राउत को जमानत मिलने के बाद एनसीपी के नेता रोहित पवार ने ट्वीटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में एक टाइगर पिंजरे से निकल रहा है. उन्होंने इस वीडियो को संजय राउत को टैग किया है. इतना ही नहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है. संजय राउत को जमानत मिलने के बाद उनके भाई और विक्रोली से विधायक सुनील राउत की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, लोगों का आशीर्वाद संजय राउत के साथ था. वह फिर से पार्टी के लिए काम करना शुरू कर देंगे. ताकि विधानसभा में भगवा झंडा फहराया जा सके. उन्होंने भी कहा कि सच्चाई की जीत हुई है.






ईडी ने किया था  संजय राउत को गिरफ्तार
ईडी ने संजय राउत को गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास के संबंध में वित्तीय अनियमितताओं में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. 


ईडी की ओर से कहा गया कि वो बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत आदेश रद्द करने और उस पर रोक लगाने के लिए मांग करेगा. वहीं राउत के वकील ने कहा कि वे आज शाम तक सारी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे. ताकि संजय राउत की जेल से रिहाई मिल सके.


Patra Chawl Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय राउत को तीन महीने बाद मिली जमानत, क्या है पात्रा चॉल घोटाल