Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में सियासी हलचल अब थम गया है. ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)  शिवसेना से अलग होने वाले विधायकों के गुट के साथ मिली है. बीजेपी महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार का गठन किया है. आगे उन्होंने पार्टी पक्ष में बोला शिवसेना वहीं है, जहां ठाकरे हैं.

  


संजय राउत ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी 2019 में अपनी बात पर कायम रहती तो उसके पास ढाई साल तक मुख्यमंत्री का पद बना रह सकता था. साथ ही शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के साथ मिलकर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार बनाने का प्रयोग नहीं होता.


Uddhav Thackeray के इस्तीफे के बाद राज ठाकरे ने दी पहली प्रतिक्रिया, इशारों में कह दी ये बड़ी बात


उन्होंने आगे कहा, हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में अपने दल का विस्तार करने की कोशिश करेंगे. शिवसेना से अलग हुए एक समूह ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है. राउत से सवाल किया गया था कि क्या शिंदे के नेतृत्व वाली नई सरकार शिवसेना-बीजेपी की सरकार है. इसके जवाब में राउत ने कहा कि शिवसेना को विभाजित करने के शिंदे के कदम से पार्टी कमजोर नहीं होगी.


नई सरकार को दी शुभकामनाएं


शिंदे ने बयान दिया कि बीजेपी के पास बागी समूह से अधिक विधायक होने के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर फडवणीस ने बड़ा दिल दिखाया. इस बयान पर राउत ने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री की बड़े दिल की परिभाषा संभवत: अलग है. राउत ने नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिवसेना से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले शिंदे और फडणवीस को कृषि, बेरोजगारी संबंधी समस्याओं को मिलकर सुलझाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ऐसा करते समय उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रशासन और पुलिस तंत्र बिना किसी पूर्वाग्रह के कार्य करें.



यह भी पढ़ें: राज्यपाल से मिलकर आज ही सरकार बनाने का दावा करेंगे फडणवीस और शिंदे, कल राजभवन में होगा छोटा सा कार्यक्रम