Maharashtra Politics: संसद सुरक्षा चूक की घटना पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अगर दिल्ली में और कोई सरकार होती तो इस मामले (संसद सुरक्षा चूक) में भाजपा ने दिल्ली बंद कर दी होती...हम मानते हैं कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है लेकिन वे (केंद्रीय मंत्री अमित शाह) सदन में आएं और अपनी बात रखें. इसमें डरने की क्या बात है जो हुआ है वह हुआ है.."
कुछ दिन पहले भी राउत ने साधा था निशाना
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने संसद में हुए घुसपैठ पर एकबार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "अगर संसद भवन में सुरक्षा उल्लंघन हो सकता है तो आप देश की सीमाओं पर स्थिति को समझ सकते हैं. देश को समझ आ गया होगा कि चीन की सेना लद्दाख में कैसे घुसी...पाकिस्तान से घुसपैठिए कश्मीर में कैसे घुसे और आतंकवादी कैसे आए."
क्या बोले संजय राउत?
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से जवाब मांगते हुए कहा, "हमारे संसद भवन में सुरक्षा के सबसे मजबूत इंतजाम हैं, लेकिन कुछ लोग सदन में घुस आए और हंगामा कर दिया. पीएम और गृह मंत्री चुप हैं, वे चुनाव प्रचार में व्यस्त थे." दिल्ली पुलिस ने अब तक कुल छह आरोपियों को पकड़ा है और उन पर संसद की सुरक्षा का उल्लंघन करने और लोकसभा कक्ष में प्रवेश करने के लिए कड़े आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप लगाए गए हैं. इस घटना में दो लोगों को दर्शक दीर्घा से कूदते हुए और लोकसभा कक्ष में बेंचों पर छलांग लगाते हुए देखा गया था. आरोपियों ने पीला धुआं छोड़ने वाले गैस कनस्तर भी खोले थे.