(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Lok Sabha Election: 'कुछ लोग नाराज हो सकते हैं, लेकिन...', MVA में सीट शेयरिंग पर सांसद संजय राउत का बड़ा बयान
Sanjay Raut Statement: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है. इस बीच शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि, 'हम सांगली की सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.'
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में MVA के अंदर सीट शेयरिंग का मुद्दा फंसा हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एमवीए में सीट बंटवारे पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महा विकास अघाड़ी की हैं, विशेष रूप से शिवसेना (यूबीटी) या कांग्रेस की नहीं. शिवसेना (यूबीटी) का (एमवीए की) सभी सीटें जीतने का स्पष्ट दृष्टिकोण है."
सांसद राउत ने आगे कहा, "सांगली सीट शिवसेना के पास होने से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं. अमरावती और कोल्हापुर हमारी सीटें थीं, लेकिन हमने अपने कार्यकर्ताओं को समझाया. अगर सांगली में कांग्रेस के कुछ लोग उग्र हैं तो उन्हें समझाना शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी है. हम सांगली की सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.”
क्या बोले संजय राउत आप भी सुनिए?
#WATCH | Mumbai: On the seat distribution in MVA ahead of Lok Sabha Polls 2024, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "All the 48 seats in Maharashtra belong to Maha Vikas Aghadi and not particularly to Shiv Sena (UBT) or Congress. Shiv Sena (UBT) has a clear vision of winning… pic.twitter.com/KP36786Nnq
— ANI (@ANI) April 5, 2024
कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने उद्धव गुट के उम्मीदवारों को लेकर कुछ सीटों को लेकर चिंता जताई थी. इसके बाद ही संजय राउत की टिप्पणी सामने आई है जहां उन्होंने कांग्रेस नेता को जवाब भी दिया है. थोराट के बयान का जिक्र करते हुए, जो एमवीए वार्ता समिति के सदस्य भी हैं, उन्होंने कहा, "सांगली सीट शिवसेना के पास होने से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं." थोराट ने मार्च में एएनआई को बताया, "शिवसेना को मुंबई साउथ सेंट्रल और सांगली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं करनी चाहिए थी. ये अभी भी चर्चा में थे."