Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में MVA के अंदर सीट शेयरिंग का मुद्दा फंसा हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एमवीए में सीट बंटवारे पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महा विकास अघाड़ी की हैं, विशेष रूप से शिवसेना (यूबीटी) या कांग्रेस की नहीं. शिवसेना (यूबीटी) का (एमवीए की) सभी सीटें जीतने का स्पष्ट दृष्टिकोण है."
सांसद राउत ने आगे कहा, "सांगली सीट शिवसेना के पास होने से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं. अमरावती और कोल्हापुर हमारी सीटें थीं, लेकिन हमने अपने कार्यकर्ताओं को समझाया. अगर सांगली में कांग्रेस के कुछ लोग उग्र हैं तो उन्हें समझाना शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी है. हम सांगली की सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.”
क्या बोले संजय राउत आप भी सुनिए?
कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने उद्धव गुट के उम्मीदवारों को लेकर कुछ सीटों को लेकर चिंता जताई थी. इसके बाद ही संजय राउत की टिप्पणी सामने आई है जहां उन्होंने कांग्रेस नेता को जवाब भी दिया है. थोराट के बयान का जिक्र करते हुए, जो एमवीए वार्ता समिति के सदस्य भी हैं, उन्होंने कहा, "सांगली सीट शिवसेना के पास होने से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं." थोराट ने मार्च में एएनआई को बताया, "शिवसेना को मुंबई साउथ सेंट्रल और सांगली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं करनी चाहिए थी. ये अभी भी चर्चा में थे."