Maharashtra Politics: असली-नकली के घमासान पर बोले संजय राउत- शिवसेना बाला साहब ठाकरे की
Maharashtra Politics: असली नकली शिवसेना पर मचे घमासान के बीच संजय राउत ने कहा असली नकली का मामला ही नहीं है. शिवसेना बाला साहब ठाकरे की है और उन्हीं की रहेगी.
Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट में आज यानी बुधवार को विधायकों की अयोग्यता को लेकर सुनवाई होनी है. कोर्ट में शिंदे गुट और ठाकरे गुट दोनों ने याचिका दाखिल कर एक-दूसरे गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की हुई है. इस बीच संजय राउत ने नकली और असली शिवसेना को लेकर सीएम शिंदे गुट पर तीखा हमला बोला है. संजय राउत ने कहा, "असली नकली का मामला ही नहीं है. शिवसेना बाला साहब ठाकरे की है. अब ये जो नकली वाले हैं हमसे टूटे हुए फूटे हुए लोग वो ये भी कह सकते हैं कि बाला साहब ठाकरे को हमने ही पार्टी में लाया था या उद्धव ठाकरे को हमने ही शिवसेना प्रमुख बनाया है."
असली नकली का मामला ही नहीं है। शिवसेना बाला साहब ठाकरे जी की है। अब ये जो नकली वाले हैं हमसे टूटे हुए फूटे हुए लोग वो ये भी कह सकते हैं कि बाला साहब ठाकरे को हमने ही पार्टी में लाया था या उद्धव ठाकरे को हमने ही शिवसेना प्रमुख बनाया है: शिवसेना नेता संजय राउत, दिल्ली pic.twitter.com/YRTif2bUsA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
वहीं आगे संजय राउत कहते हैं कि ऐसी बातों पर ध्यान देना उचित नहीं है. उनके मन की अवस्था हम समझ सकते हैं. कानून हमारे साथ है, नियम हमारे साथ है. हमें देश के सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है, देश का लोकतंत्र अभी मरा नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना पर फैसला होगा. वहीं शिंदें गुट को अगर सुप्रीम से राहत मिलती है तो वह चुनाव आयोग का रुख कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि एकनाथ शिदें बीजेपी के मुख्यमंत्री है. शिवसेना का ही कैडर एकनाथ शिदें को चुन कर लाया है. आगे संजय राउत ने कहा कि यह पूरी लड़ाई जारी रहेगी, जो होगा देखा जाएगा. बाला साहेब ठाकेर की शिवसेना है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र को तीन भाग में बांटने की कोशिश की. सुप्रीम कोर्ट में सरकार के भविष्य का फैसला होगा.
ये भी पढ़ें-