Maharashtra: शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखेगी. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी गोवा की तरह ही महाराष्ट्र के अगले विधानसभा चुनाव में अपने दम पर सत्ता में लौटेगी, जिसके बाद राउत का यह बयान आया है. गौरतलब है कि एमवीए में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं.


'2024 में फिर से विधानसभा चुनाव होंगे और हम सत्ता बरकरार रखेंगे'


राउत ने संवाददाताओं से कहा, ' उद्धव ठाकरे सरकार ने ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और बाकी के ढाई साल भी गुजर जाएंगे. वर्ष 2024 में फिर से विधानसभा चुनाव होंगे और हम सत्ता बरकरार रखेंगे. फडणवीस की टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब में राउत ने कहा कि फडणवीस गोवा के लिए भाजपा के प्रभारी थे और उस राज्य में जीत के कारण वह ऐसा अनुमान लगा रहे हैं.


Gujarat Corona Update: गुजरात में धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, पांचवे दिन कोई मौत नहीं, जानिए- क्या है स्थिति?


'पुर्तगाली और ब्रिटिश भी गोवा को नहीं समझ पाए'


राउत ने कहा कि जल्द ही फडणवीस को पता चल जाएगा कि गोवा क्या है. शिवसेना नेता ने कहा, ' यहां तक कि पुर्तगाली और ब्रिटिश भी गोवा को नहीं समझ पाए. कई राजनीतिक दल भी इसे नहीं समझ सके हैं.


Holi Drinks: होली के दिन बनने वाली खास ठंडाई का स्वाद बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मेहमान भूल नहीं पाएंगे स्वाद