Maharashtra: महाराष्ट्र में एमवीए सरकार और बीजेपी लगातार आमने खड़े आ रहे हैं. राजनीति के इस खेल में जांच एजेंसियां भी हिस्सा बनती दिख रही हैं. हाल ही में आयकर विभाग ने आदित्य ठाकरे के कुछ करीबियों के यहां छापेमारी की है. इससे पहले ईडी ने एमवीए सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था. अब इस सब को लेकर संजय राउत ने आरोप लगाया है कि ये सभी एजेसियां बीजेपी के कहने पर ऐसा कर रही हैं.


संजय राउत ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,''ईडी के कुछ अधिकारी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, ईडी बीजेपी का एटीएम बन गया है और मैंने पीएम को इन अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली का रिकॉर्ड दिया है. ईडी अधिकारियों के गठजोड़ ठेकेदारों, डेवलपर्स और बिल्डरों से उगाही कर रहे हैं.'' इतना ही नहीं राउत बोले, ''मुंबई पुलिस ईडी अधिकारियों की सांठगांठ से आपराधिक सिंडिकेट और रंगदारी रैकेट की जांच शुरू करेगी. मेरी बात मानिए, ईडी के कुछ अफसर जाएंगे जेल भी.''






इससे पहले भी संजय राउत ने विभागों की कार्रवाई पर कहा था कि महाराष्ट्र में सरकार गिराने की साजिश के तहत ये सब हो रहा है. राउत ने कहा कि, “मुझे लगता है कि केवल महाराष्ट्र में आय और कर है और भाजपा शासित राज्यों में कोई आय और कर नहीं है. नगर निगम चुनाव यहां हैं... इसलिए केंद्रीय एजेंसियों के पास केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में काम है, शेष भारत में कोई काम नहीं.” उन्होंने कहा, "हम यह सब देख रहे हैं, स्वर्ग भी देख रहा है और उन्हें जो करना है करने दें."


Mumbai News: यशवंत जाधव के बाद शिवसेना नेता राहुल कनाल के घर Income Tax Department ने की छापेमारी


Pune News: ISIS से जुड़े होने के शक में NIA ने की छापेमारी, 4 संदिग्धों को किया गिरफ्तार


Maharashtra: IIT बॉम्बे ने घोषित किया CEED परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड