Maharashtra DVET Craft Instructor Recruitment 2022 Last Date To Apply Soon: महाराष्ट्र (Maharashtra) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका है. यहां डायरेक्ट्रेट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, महाराष्ट्र (Directorate of Vocational Education & Training Maharashtra) ने क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों (Maharashtra DVET Craft Instructor Recruitment 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अंतिम तारीख आने में मात्र दो दिन का समय बाकी है.


अंतिम तारीख आने में मात्र दो दिन बाकी -


अगर आप भी महाराष्ट्र डीवीईटी के इन पदों (Maharashtra DVET Craft Instructor Recruitment 2022) पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, तो मौके का फायदा उठाएं. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 07 सितंबर 2022 है. यानी लास्ट डेट आने में केवल दो दिन का समय शेष है.


इन क्षेत्रों में होगी पोस्टिंग –


इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कैंडिडेट्स का चुनाव मुंबई, पुने, नागपुर, अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के लिए किया जाएगा. इन पदों पर चयन सेलेक्शन एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा. इस भर्ती के माध्यम से फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, प्लमबर, पेंटर, सर्वेयर, कारपेंटर, मैकेनिक ट्रैक्टर, मैकेनिक डीजल आदि विभिन्न 1457 पदों को भरा जाएगा.


कौन कर सकता है आवेदन –


महाराष्ट्र डीवीईटी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिकि वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें और वहीं से अप्लाई भी कर दें. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र डीवीईटी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – dvet.gov.in चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी सीबीटी के बेसिस पर होगा.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Delhi Government School: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 60 प्रतिशत हाजिरी जरूरी, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा, जानें – नया आदेश


CBSE Digilocker Mark Sheet: सीबीएसई ने कहा - डिजिलॉकर पर जारी मार्कशीट कानूनी मान्य, उच्च संस्थान नहीं कर सकते एडमिशन से इंकार 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI