MAHATRANSCO Assistant Engineer Recruitment 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बिजली विभाग (Maharashtra Government Job) में असिस्टेंट इंजीनियर (Maharashtra Assistant Engineer Jobs) के पदों पर भर्ती निकली है. महाराष्ट्र के कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी (Maharashtra Sarkari Naukri) पाने का ये बढ़िया अवसर है. महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO Recruitment 2022) ने एई के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के (MAHATRANSCO Assistant Engineer Recruitment 2022) माध्यम से कुल 223 पद भरे जाएंगे. इनमें से 170 पद ट्रांसमिशन डिसिप्लिन के हैं, 25 टेलीकम्यूनिकेशन के और 28 सिविल डिसिप्लिन के हैं. ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 04/2022 के अंतर्गत निकली हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO या MSETCL Recruitment 2022) के असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - mahatransco.co.in
लिखित परीक्षा से होगा चयन -
ये भी जान लें कि महाराष्ट्र के बिजली विभाग में निकले इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 24 मई 2022 है. एई के इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा जून या जुलाई के महीने में आयोजित करायी जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाई –
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के एई पदों पर वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री हो. इन पदों के लिए आयु सीमा 28 साल है.
आवेदन शुल्क कितना है –
महाराष्ट्र के एई पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के कैंडिडेट्स को 700 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को शुल्क के रूप में 350 रुपए देने होंगे. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: