मुंबई, महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड बढ़िया अवसर लेकर आया है. यहां 1500 से ज्यादा नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.


इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, स्टोर कीपर, कारपेंटर जैसे कई पदों को भरा जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की खास बात ये है कि इनके लिए संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.


सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पद के अनुसार महीने के अधिकतम 70 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है. जानें डिटेल्स.


ये है आवेदन की अंतिम तारीख –


मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी 2022 से आरंभ हो चुकी है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 08 फरवरी 2022 है. लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर दें वरना आपके आवेदन स्वीकर नहीं होंगे.


ऑनलाइन होंगे आवेदन -


मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - mazagaondock.in


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का संबंधित क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है. इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिया नोटिस भी देख सकते हैं.


सैलरी –


मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के इन पदों पर चयनित होने पर सैलरी पद के अनुसार मिलेगी जो हर पद के लिए अलग है.


स्पेशल ग्रेड के लिए सैलरी 21000 रुपएसे 79380 रुपए प्रति महीने है. इसी तरह स्किल्ड ग्रेड I के लिए सैलरी 17000 रुपए से लेकर 64,360 रुपए है. जिस पद पर आपका चयन होता है सैलरी उसी के हिसाब से मिलेगी.


विस्तार से जानने के लिए इस नोटिस पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें:


UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली इन भर्तियों के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई


UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई