(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में ग्रुप सी पदों पर निकली बंपर भर्तियां, इस वेबसाइट से कल से करें अप्लाई
MPSC Group C Bharti 2022: महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रुप सी पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन कल यानी 02 अगस्त 2022 से शुरू होगा.
MPSC Group C Recruitment 2022 Registration Begins Tomorrow: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने कुछ समय पहले ग्रुप सी पदों पर भर्ती (MPSC Group C Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन जारी किया था. इन वैकेंसीज (Maharashtra Government Job) के लिए आवेदन करने की तिथि आ गई है. इन पदों (MPSC Recruitment 2022) पर कल यानी 02 अगस्त 2022 दिन मंगलवार से अप्लाई किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (MPSC Bharti 2022) के माध्यम से कुल 228 पदों को भरा जाएगा.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई -
ये भी जान लें कि इन पदों (Maharashtra Group C Recruitment 2022) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है –mpsconline.gov.in इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2022 है. इन पदों के बारे में डिटेल्स जानने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं - mpsc.gov.in
वैकेंसी डिटेल –
महाराष्ट्र में निकले ग्रुप सी पदों का डिटेल इस प्रकार है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सेकेंडरी इंस्पेक्टर, इंडस्ट्री इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, क्लर्क टाइपिस्ट (इंग्लिश) क्लर्क टाइपिस्ट (मराठी) के पदों को भरा जाएगा.
कौन है आवेदन के लिए योग्य –
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना जरूरी है. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा पद के अनुसार अलग है. हालांकि मोटे तौर पर कह सकते हैं कि 18 से 38 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी.
कैसे होगा चयन –
इन पदों पर लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. पहले 100 अंकों की प्री परीक्षा होगी. उसके बाद 200 अंकों का मेन्स एग्जाम होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क 394 रुपए है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 294 रुपए है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI