Maharashtra MPSC Group B Recruitment 2022 Last Date To Apply Extended: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC Recruitment 2022) के ग्रुप बी पदों (Maharashtra MPSC Group B Recruitment 2022) पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. इन वैकेंसीज (MPSC Group B Bharti 2022) के लिए अब 24 जुलाई 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Maharashtra Group B Jobs) पर आवेदन करने के इच्छुक हों और किसी वजह से अब तक अप्लाई न किया हो, वे अब इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.


भरे जाएंगे इतने पद -  


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप बी सर्विसेस के कुल 800 पदों (Maharashtra Government Job) पर भर्ती की जाएगी. इन पदों (Maharashtra MPSC Group B Recruitment 2022 Non Gazetted Officer Posts) के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका पता है - mpsconline.gov.in


वैकेंसी विवरण –


वैकेंसी डिटेल की अगर बात करें तो कुल 800 वैकेंसीज में से 42 रिक्तियां सामान्य प्रशासनिक विभाग के लिए, 77 वित्त विभाग के लिए, 603 गृह विभाग के लिए और 78 राजस्व और वन विभाग के लिए हैं.


इस तारीख को होगी परीक्षा –


इन पदों पर भर्ती के लिए एमपीएससी ग्रुप बी प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन 08 अक्टूबर 2022 के दिन महाराष्ट्र के 37 जिलों में किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स ये परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है. मराठी की जानकारी भी जरूरी है. आयु सीमा पद के अनुसार है जिसके लिए नोटिस देख लें. आवेदन करने के लिए शुल्क 394 रुपए तय किया गया है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


SSC SI Delhi Police Result 2022: एसएससी ने जारी किए दिल्ली पुलिस एसआई परीक्षा के फाइनल नतीजे, यहां से करें चेक 


Bihar Board Class 6 Admission: बिहार बोर्ड क्लास 6वीं में दाखिले के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI