MPSC Group C Recruitment 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने महाराष्ट्र ग्रुप सी पदों पर भर्तियां (MPSC Group C Recruitment 2022) निकाली हैं. इन पदों पर चयन महाराष्ट्र ग्रुप सी सर्विसेस कंबाइंड एग्जामिनेशन (Maharashtra Group C Combined Examination) के आधार पर होगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Maharashtra Government Job) पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (MPSC Group C Bharti) के माध्यम से कुल 228 पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
इस वेबसाइट से इस तारीख के पहले करें अप्लाई –
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mpsconline.gov.in ये भी जान लें कि इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 अगस्त 2022 है.
इस तारीख को होगी प्री परीक्षा –
एमपीएससी ग्रुप सी पदों पर चयन के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 05 नवंबर 2022 के दिन किया जाएगा. ये भर्तियां विज्ञापन नंबर 077/2022 के तहत ग्रुप-सी श्रेणी में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिए हैं. इसके माध्यम से कुल 228 पदों पर भर्ती की जाएगी.
जो कैंडिडेट्स प्री परीक्षा पास कर लेंगे केवल वे ही फरवरी या मार्च में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेंगे.
कैसा है परीक्षा स्वरूप –
एमपीएससी ग्रुप सी पदों के लिए प्री परीक्षा 100 अंकों की आयोजित होगी. जबकि मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा. इन पदों पर 18 से 38 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी. शैक्षिक योग्यता के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.
शुल्क कितना है –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 394 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी को शुल्क में छूट मिलेगी. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI