MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में निकले 200 से अधिक पदों पर अप्लाई करने का अंतिम मौका आज, फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान
Maharashtra Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन के ग्रुप सी पदों पर अप्लाई करने का आखिरी मौका आज है. आवेदन पत्र भरते समय इन बातों का खास ध्यान रखें.
![MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में निकले 200 से अधिक पदों पर अप्लाई करने का अंतिम मौका आज, फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान Maharashtra Sarkari Naukri MPSC Group C Recruitment 2022 For 228 Posts apply at mpsconline.nic.in last date soon 22 August 2022 MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में निकले 200 से अधिक पदों पर अप्लाई करने का अंतिम मौका आज, फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/80ae2cd4a4296f52c4709c52289033b21660984780653349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MPSC Group C Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) के ग्रुप सी पदों (MPSC Group C Recruitment 2022) पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. आज यानी 22 अगस्त 2022 दिन सोमवार के बाद इन पदों (Maharashtra Government Job) के लिए अप्लाई नहीं किया जा सकेगा. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आप अब तक अप्लाई न कर पाएं हों तो आज के आज फॉर्म भर दें. इन पदों (Maharashtra Sarkari Naukri) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – mpsconline.gov.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 228 पद भरे जाएंगे.
लिखित परीक्षा से होगा सेलेक्शन -
एमपीएससी के इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन महाराष्ट्र ग्रुप सी सर्विसेस कंबाइंड एग्जामिनेशन (Maharashtra Group C Combined Examination) के आधार पर होगा. अन्य किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
जानें परीक्षा से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां –
- एमपीएससी ग्रुप सी पदों पर चयन के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 05 नवंबर 2022 के दिन किया जाएगा.
- इस परीक्षा में सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी.
- परीक्षा कई चरणों में होगी. पहले प्री परीक्षा का आयोजन होगा जिसे पास करने वाले कैंडिडेट्स ही मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे.
- मुख्य परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं है. इससे संबंधित जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
- एमपीएससी ग्रुप सी पदों के लिए प्री परीक्षा 100 अंकों की आयोजित होगी. जबकि मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी.
- इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन के समय जिन बातों का ध्यान रखना है वे नियम जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)