महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली थी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप सी के 900 पदों को भरा जाना है. ताजा जानकारी ये है कि आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी दी है. अब एमपीएससी के इन पदों पर 31 जनवरी 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. इस बारे में डिटेल में जानने के लिए आप एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके लिए महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - mpsc.gov.in
एमपीएससी के इन पदों पर चयनित होने के लिए कैंडिडेट्स को कई चरणों में परीक्षा देनी होगी. इसी क्रम में एमपीएससी प्री परीक्षा का आयोजन 03 अप्रैल 2022 के दिन किया जाएगा. इसके बाद होगी मुख्य परीक्षा जिसका आयोजन 06 अगस्त 2022 के दिन प्रस्तावित है. एक चरण को पास करने वाले कैंडिडेट की अगले चरण में पहुंचेंगे.
वैकेंसी विवरण –
कुल पद – 900
इंडस्ट्री इंस्पेक्टर – 103 पद
डिप्टी इंस्पेक्टर – 114 पद
टेक्निकल असिस्टेंट – 14 पद
टैक्स असिस्टेंट – 117 पद
क्लर्क टाइपिस्ट (मराठी) – 473 पद
क्लर्क टाइपिस्ट (इंग्लिश) – 79 पद
ऐसे करें अप्लाई –
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- लॉगिन डिटेल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- अब एप्लीकेशन भरें और तय फीस जरूर जमा कर दें.
- जनरल कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडटे्स को 394 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
- इसी तरह एससी/एसटी और एक्स सर्विसमैन को शुल्क के रूप में 294 रुपए देने होंगे.
- अब एप्लीकेशन सबमिट कर दें और पेज को जरूर डाउनलोड कर लें.
- फॉर्म की हार्डकॉपी निकालकर जरूर रख लें. ये भविष्य में काम आएगी.
- विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: