Maharashtra MPSC Medical Officer Recruitment 2022 Last Date To Apply Tomorrow: महाराष्ट्र (Maharashtra) में निकले मेडिकल ऑफिसर (MPSC Medical Officer Recruitment 2022) के 400 से अधिक पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो एमपीएससी के इन पदों (Maharashtra Medical Officer Recruitment 2022) पर आवेदन करना चाहते हों और किसी वजह से अभी तक अप्लाई न कर पाए हों, वे आज के आज आवेदन कर दें. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Government Job) के मेडिकल ऑफिसर पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 17 अगस्त 2022 दिन बुधवार है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
एमपीएससी के इन पदों (Maharashtra MPSC Medical Officer Recruitment 2022) पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए उम्मीदवारों को इस वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाना होगा. वहीं इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट – mpsc.gov.in पर जाएं.


इतने पदों पर होगी भर्ती –
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 427 पदों को भरा जाएगा. ये वैकेंसीज, महाराष्ट्र के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल्स के लिए हैं. ये वैकेंसीज विज्ञापन संख्या 70/2022 के अंतर्गत निकली हैं.


कौन है आवेदन के लिए योग्य -
एमपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया हो. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष तय की गई है. इसके साथ ही कैंडिडेट का महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर होना जरूरी है.


एक लाख से अधिक होगी सैलरी –
इन पदों पर अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको नियमानुसार महीने के 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए तक सैलरी मिलेगी. वहीं अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 394 रुपए और आरक्षित श्रेणी के लिए 294 रुपए तय किया गया है. इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UP Board Compartment Exam 2022: इस तारीख से शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं, जानिए ताजा अपडेट


Delhi Job Alert: डीएसएसएसबी में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, इस वेबसाइट से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI