MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में असिस्टेंट टाउन प्लानर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एज लिमिट से लेकर, आवेदन की अंतिम तारीख तक सब कुछ
MPSC Assistant Planner Recruitment 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट टाउन प्लानर, डिप्टी डायरेक्टर समेत अन्य कई पदों पर भर्ती निकाली है. जानते हैं क्या है आवेदन के लिए जरूरी अर्हताएं.
![MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में असिस्टेंट टाउन प्लानर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एज लिमिट से लेकर, आवेदन की अंतिम तारीख तक सब कुछ Maharashtra Sarkari Naukri MPSC Recruitment 2022 for Assistant town planner 138 posts apply online at mpsc.gov.in MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में असिस्टेंट टाउन प्लानर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एज लिमिट से लेकर, आवेदन की अंतिम तारीख तक सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/a1e3971092aba4e2592974ce09209da7_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने टाउन प्लानर, असिस्टेंट टाउन प्लानर, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां महाराष्ट्र टाउन प्लानिंग सर्विस के अंडर हो रही हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mpsc.gov.in
ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2022 है. अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. अंतिम तिथि के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
वैकेंसी विवरण –
एमपीएससी में निकले इन पदों का विवरण इस प्रकार है.
टाउन प्लानर – 18 पद
असिस्टेंट टाउन प्लानर – 138 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर – 12 पद
डिप्टी डायरेक्टर – 3 पद
क्या है शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. उदाहरण के लिए टाउन प्लानर पद के लिए उम्मीदवार के पास टाउन प्लानिंग या सिटी प्लानिंग या टाउन एवं कंट्री प्लानिंग या अर्बन प्लानिंग या रीजनल प्लानिंग या एनवायरमेंटल प्लानिंग में मास्टर्स की डिग्री ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग या हाउसिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन में स्पेशलाइजेशन के साथ होनी चाहिए. यही नहीं कैंडिडेट्स ने सिविल इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री ली हो ये भी जरूरी है. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.
आयु सीमा -
अगर आयु सीमा की बात करें तो वो भी पद के हिसाब से अलग है. टाउन प्लानर और असिस्टेंट टाउन प्लानर पद के लिए आयु 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि बाकी पदों के लिए आयु 18 से 45 वर्ष तय की गई है. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)