महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने एमपीएसससी स्टेट सर्विस प्रिलिम्स परीक्षा 2022 की नई तारीख की घोषणा कर दी है. कमीशन द्वारा दी जानकारी के अनुसार अब एमपीपीएससी स्टेट प्री परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 के दिन किया जाएगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 02 जनवरी को होना था जो कोरोना के बढ़ते केसेस के कारण नहीं हो पाया. महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने इस बाबत नोटिस भी जारी किया है जिसे देखने के लिए आप एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mpsc.gov.in
परीक्षा प्रारूप –
एमपीएससी की ये प्री परीक्षा ऑफलाइन मोड में बहुत से एग्जाम सेंटर्स में आयोजित करायी जाएगी. परीक्षा में कुल 100 अंक के प्रश्न आएंगे और जो कैंडिडेट ये परीक्षा पास कर लेंगे उनका चयन ही मुख्य परीक्षा के लिए होगा. यानी प्री परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट ही मुख्य परीक्षा दे सकेंगे.
कमीशन द्वारा दी जानकारी के अनुसार मुख्य परीक्षा का आयोजन 7,8 और 9 मई 2022 के दिन कराया जाएगा. एमपीएससी स्टेट प्री परीक्षा की आयोजन तारीख से संबंधित नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
कई परीक्षाएं हुई हैं कैंसिल –
स्टेट सर्विस प्रिलिम्स परीक्षा 2022 के कैंसिल होने के साथ ही महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की और भी बहुत सी परीक्षाएं कैंसिल हुई हैं. वे परीक्षाएं जो 02 जनवरी को प्रस्तावित थी वे सब 23 जनवरी को आयोजित होंगी. ये एग्जाम ऑफलाइन कंडक्ट कराए जाएंगे. जैसे पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद के लिए एमपीएससी पेपर वन और पेपर टू 29 और 30 जनवरी 2022 के दिन आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें: