NHM Maharashtra Recruitment 2022: जिला एकीकृत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सोसायटी चंद्रपुर, नेशनल हेल्थ मिशन महाराष्ट्र ने कई पदों (National Health Mission Maharashtra Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और एमपीडब्ल्यू के कुल 132 पद (NHM Maharashtra MO, Staff Nurse & MPW Recruitment 2022) भरे जाएंगे. इन पदों के लिए इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं - zpchandrapur.maharashtra.gov.in या zpchandrapur.co.in


इस तारीख के पहले करें अप्लाई -


ये भी जान लें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 06 सितंबर 2022 है. जैसा कि आप देख सकते हैं अंतिम तारीख आने में अधिक समय नहीं बाकी है इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.


वैकेंसी विवरण –


एनएचएम महाराष्ट्र में निकली इन वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है.


मेडिकल ऑफिसर, एमबीबीएस – 44 पद


स्टाफ नर्स  - 44 पद


एमपीडब्ल्यू – मेल – 44 पद


कुल – 132 पद


कौन कर सकता है अप्लाई –


मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए एमबीबीएस डिग्री वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. नर्स पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो या जिन्होंने नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रेशन में जीएनएम किया हो. जहां तक एमपीडब्ल्यू मेल की बात है तो इन पदों के लिए साइंस विषय से बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही जरूरी है कि उन्होंने पैरामेडिकल ट्रेनिंग कोर्स या सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स किया हो. इन पदों के लिए आयु सीमा 38 वर्ष तय की गई है.


सैलरी कितनी होगी –


इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी इस प्रकार है. मेडिकल ऑफिसर, एमबीबीएस पदों के लिए सैलरी महीने के 60,000 रुपए है. स्टाफ नर्स के लिए सैलरी 20,000 रुपए है और एमपीडब्ल्यू मेल पदों के लिए सैलरी 18,000 रुपए तय की गई है.


डिटेल्स देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


PSSSB VDO Exam Date 2022: पंजाब विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर एग्जाम की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम, देखें परीक्षा प्रारूप


Delhi: अब JEE और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करें मुफ्त में, दिल्ली की वर्चुअल क्लास का उठाएं फायदा, जानें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI