Pune Municipal Corporation Recruitment 2022 Application Begins: पुणे (Pune) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां 448 विभिन्न पदों पर भर्तियां (PMC Recruitment 2022) निकली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 20 जुलाई 2022 दिन बुधवार से शुरू हो गई है. अगर आप भी पीएमसी के इन पदों (Pune Sarkari Naukri) पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए पुणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (PMC Jobs) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – pmc.gov.in


इन पदों पर होगी भर्ती –


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 448 पद भरे जाएंगे. जिनमें असिस्टेंट लीगल ऑफिसर, क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इनक्रोचमेंट इंस्पेक्टर आदि के पद शामिल हैं. ये भी जान लें कि इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.


क्या है लास्ट डेट –


पुणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पदे के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख लें. इनके लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष तय की गई है.


कितना शुल्क देना होगा –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी  800 रुपए शुल्क भरना होगा. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन आदि के माध्यम से होगा. इन पदों के बारे में अन्य कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें:


DU Centenary Chance Exam: अधूरी डिग्री पूरी करने के लिए डीयू अक्टूबर महीने में आयोजित करेगा एग्जाम, इस सिलेबस से आएगा पेपर 


Delhi Police Jobs: दिल्ली पुलिस में निकले हेड कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI