Pune Municipal Corporation Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: पुणे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (Pune Municipal Corporation) ने कुछ समय पहले विभिन्न पदों पर भर्तियां (PMC Recruitment 2022) निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है और आज इन पदों (Maharashtra Government Job) पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख है. वे कैंडिडेट्स जो पीएमसी के इन पदों (Pune Municipal Corporation Recruitment 2022) पर 23 जुलाई से शुरू हुए आवेदनों का हिस्सा न बन पाए हों, वे आज यानी 10 अगस्त 2022 दिन बुधवार को इनके लिए आवेदन कर सकते हैं. आज अप्लाई करने का आखिरी मौका है.


ऑनलाइन करें अप्लाई –
पुणे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको पुणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (PMC Jobs) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – pmc.gov.in


भरे जाएंगे इतने पद –
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 448 पद भरे जाएंगे. जिनमें असिस्टेंट लीगल ऑफिसर के 4 पद, क्लर्क टाइपिस्ट के 200 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 135 पद, असिस्टेंट इनक्रोचमेंट इंस्पेक्टर के 100 पद, जेई मैकेनिकल के 5 पद और जेई वेहिकल प्लानर के 4 पद शामिल हैं. आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस को ठीक से पढ़ लें.


क्या है आयु सीमा –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख लें. इनके लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष तय की गई है.


कितना शुल्क देना होगा –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी  को 800 रुपए शुल्क भरना होगा. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन आदि के माध्यम से होगा. डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: दिल्ली में टीजीटी, पीजीटी समेत कई पदों पर चल रही हैं भर्तियां, लास्ट डेट के पहले कर दें अप्लाई


MP TET Result 2022: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI