Pune Job Alert: पुणे में Engineering Intern के पदों पर निकली भर्ती, जानिए एडमिशन प्रॉसेस से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ
PMC Recruitment 2022: पुणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में इंटर्नशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं.
Pune Municipal Corporation Recruitment 2022: पुणे नगर महापालिका (Pune Municipal Corporation) ने विभिन्न विभागों में प्रशिक्षुओं के पद पर भर्ती (Pune Municipal Corporation Recruitment 2022) निकाली है. द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (The Urban Learning Internship Program – TULIP) के अंतर्गत ये प्रशिक्षण कार्यक्रम एक साल के लिए है. ट्यूलिप कार्यक्रम ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (All India Coucil For Technical Education) के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है. इस प्रोग्राम (PMC Recruitment 2022) का लक्ष्य फ्रेश ग्रेजुएट्स को अनुभव देना और राज्य को भी लाभ (PMC Internship Bharti 2022) पहुंचाना है.
वैकेंसी डिटेल्स –
पीएमसी में निकले पदों का डिटेल इस प्रकार है.
लीगल इंटर्न – 2 पद
इंजीनियरिंग इंटर्न – इलेक्ट्रिकल – 15 पद
इंजीनियरिंग इंटर्न – सिविल – 212 पद
इंजीनियरिंग इंटर्न – एनवायरमेंट – 2 पद
बीएससी – एनवायरमेंट – 1 पद
इंजीनियरिंग इंटर्न – इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग – 2 पद
इंजीनियरिंग इंटर्न – कंप्यूटर साइंस या आईटी – 2 पद
कंटेंट क्रिएटर – 6 पद
इंटर्न हॉर्टीकल्चर – 44 पद
इंटर्न बीवीएससी एएच – 2 पद
इंटर्न एमएससी बायोलॉजी या जुलॉजी – 5 पद
ग्रेजुएट इंटर्न – बी.कॉम – 23 पद
ग्रेजुएट इंटर्न – शॉर्टहैंड टाइपिस्ट – 4 पद
अन्य जरूरी जानकारियां –
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पद के हिसाब से स्टाइपिन दी जाएगी. हालांकि मोटे तौर पर ये समझ सकते हैं कि इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को 10 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक स्टाइपिन दिया जाएगा.
पीएमसी के इंटर्न पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 जून 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा - internship.aicteindia.org यहां से आप डिटेल्स भी पता कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI