Maharashtra: सतारा जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अफजल खान के मकबरे के पास बने अवैध ढांचे को किया ध्वस्त
Satara News: महाराष्ट्र में सतारा जिला प्रशासन ने बीजापुर के आदिल शाही वंश के सेनापति अफजल खान के मकबरे के आसपास सरकारी जमीन पर अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में सतारा (Satara) जिला प्रशासन ने गुरुवार को बीजापुर के आदिल शाही वंश के सेनापति अफजल खान (Afzal Khan) के मकबरे (Tomb) के आसपास सरकारी जमीन पर बने अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अफजल खान को महाराष्ट्र के सतारा जिले में प्रतापगढ़ किले के पास मराठा (Maratha) राजा छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji) ने मौत की नींद सुला दिया था. अफजल खान की याद में वहां एक मकबरा बनाया गया था.
सुबह की गई कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच 10 नवंबर यानी गुरुवार तड़के अफजल खान के मकबरे के पास बने अवैध ढांचों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई जो कि अभी भी जारी है. वहीं सतारा की कलेक्टर रुचिश जयवंशी ने बताया कि अफजल खान के मकबरा परिसर के आसपास बने पक्के कमरों जैसे अवैध ढांचों को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है.
Maharashtra | Anti-encroachment drive underway near Afzal Khan's tomb in Satara near Pratapgad, in compliance with the Bombay High Court order: Satara Police pic.twitter.com/44BvZO7jWE
— ANI (@ANI) November 10, 2022
कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
सतारा कलेक्टर ने आगे कहा कि यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश और राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार की गई है. वहीं अधिकारी ने कहा यह अवैध ढांचा 15 से 20 गुंठा भूमि (एक गुंठा 1,089 वर्ग फुट के बराबर) पर फैला हुआ था. उन्होंने कहा कि जमीन का कुछ हिस्सा वन विभाग का है, जबकि कुछ हिस्सा राजस्व विभाग का है. दरअसल, प्रतापगढ़ किले के पास मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज ने अफजल खान को मौत के घाट उतार दिया था.