'डायबिटीज और मोटापे...', स्कूल के मध्याह्न भोजन को लेकर डॉक्टर्स ने महाराष्ट्र सरकार को लिखा पत्र, की ये अपील
Maharashtra School News: महाराष्ट्र में बाल रोग विशेषज्ञों की एक टीम ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने बच्चे को चीनी युक्त खाद्य पदार्थ देना बंद करने का आग्रह किया है.
!['डायबिटीज और मोटापे...', स्कूल के मध्याह्न भोजन को लेकर डॉक्टर्स ने महाराष्ट्र सरकार को लिखा पत्र, की ये अपील Maharashtra School Children diabetes and obesity Case paediatric group urges govt Stop giving sugary items 'डायबिटीज और मोटापे...', स्कूल के मध्याह्न भोजन को लेकर डॉक्टर्स ने महाराष्ट्र सरकार को लिखा पत्र, की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/19/e27de32b5c896ba2223281443d8f98a61724061124645359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maha Academy of Pediatrics: महा एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर को लिखे पत्र में कहा है कि इस तरह के खाद्य पदार्थों के कारण बच्चे मधुमेह (Diabetes) और मोटापे के शिकार हो सकते हैं. पत्र में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (जिसे पहले मध्याह्न भोजन योजना के नाम से जाना जाता था) के तहत बच्चों को सप्ताह में चार बार हलवा परोसने के सरकारी आदेश का हवाला दिया गया है.
एक्सपर्ट्स ने की ये अपील
पत्र में कहा गया है कि जीआर में उल्लेख किया गया है कि कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के भोजन में 25 ग्राम चीनी और कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के भोजन में 45 ग्राम चीनी मिलाई जाए. हमें प्रतिदिन 25 ग्राम चीनी की आवश्यकता होती है. चीनी दो प्रकार की होती है. एक मिलाई जाती है और दूसरी खाद्य पदार्थों में स्वाभाविक रूप से मौजूद होती है.
महा पीडियाट्रिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल चेजारा ने पीटीआई को बताया कि छात्र दिन भर अन्य खाद्य पदार्थ खाते रहते हैं, जिससे उनका चीनी का सेवन बढ़ जाता है.
इन भोजन में 25 ग्राम और 45 ग्राम चीनी मिलाने से बच्चे मधुमेह और मोटापे के शिकार हो सकते हैं. हमारी टीमों ने स्कूलों का दौरा किया है. उन्होंने कहा, हमने सरकार से इस तरह के मीठे खाद्य पदार्थ देने से रोकने की अपील की है.
शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने भी इस जीआर को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार सोचती है कि भावी पीढ़ी अतिरिक्त चीनी पचाने की फैक्ट्री है. विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने कहा कि केंद्र सरकार इथेनॉल उत्पादन पर प्रतिबंध लगा रही है, जबकि उसी समय स्कूली बच्चों को अतिरिक्त चीनी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने का इतिहास...', BJP नेता के मानहानि मुकदमे पर बोले ध्रुव राठी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)