Maharashtra News: उत्तरी महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के एक नवनियुक्त मंत्री के काफिले का स्वागत करने के लिए स्कूली बच्चों को सड़क पर खड़े करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि, जलगांव जिले की अमलनेर तहसील में एक आश्रम शाला के बच्चे सड़क पर खड़े हैं. वीडियो में सड़क के एक तरफ लड़कियों और दूसरी तरफ लड़कों को खड़े देखा जा सकता है.


बिना जूता चप्पल के दिखे स्टूडेंट
दरअसल, आश्रम शालाएं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय होते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे सड़क पर बैठे हैं और हाल में शपथ लेने वाले राज्य के मंत्री अनिल पाटिल के आने का इंतजार कर रहे हैं. इनमें कुछ बच्चों ने पैरों में चप्पल, जूते भी नहीं पहन रखे हैं. वहीं जैसे ही मंत्री की गाड़ी आती है तो बच्चे खड़े हो जाते हैं, उनमें से कुछ तो मंत्री को सलाम भी करते हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है, लेकिन मंत्री या स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


शिवसेना ने सरकार को घेरा
मुंबई से 350 किलोमीटर दूर अमलनेर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है और अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. अजित पवार गुट के कैबिनेट मंत्री अनिल पाटिल के स्वागत को लेकर सवाल उठने लगे हैं. शिवसेना (उद्धव) ने सड़क किनारे स्कूली बच्चों खड़ा करने पर सरकार को घेरा है. उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा है कि मंत्री अपने स्वागत और सलामी के लिए स्कूली बच्चों का उपयोग बंद करें. सरकार जोड़तोड़ की राजनीति में कब कार्रवाई होगी.



ये भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बीच विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर आई बड़ी खबर, जानें