Maharashtra School News: महाराष्ट्र में 15 जून से खुलेंगे बच्चों के स्कूल, कोरोना मामलों में बढ़ोतरी से चिंता में माता-पिता
School Opening News: महाराष्ट्र में बच्चों के स्कूल नए सेशन के लिए खुलने जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच माता-पिता काफी चिंतित है.
![Maharashtra School News: महाराष्ट्र में 15 जून से खुलेंगे बच्चों के स्कूल, कोरोना मामलों में बढ़ोतरी से चिंता में माता-पिता Maharashtra School Classes Start From 13 June Vidarbha 27 june Education Commissioner varsha gaikwad Maharashtra School News: महाराष्ट्र में 15 जून से खुलेंगे बच्चों के स्कूल, कोरोना मामलों में बढ़ोतरी से चिंता में माता-पिता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/452c8dc1063b18858e67e186fcfc128e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra School Opening News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्कूल नए शैक्षणिक वर्ष के लिए सोमवार को फिर से खुलेंगे. फिलहाल यह केवल शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए होगा. छात्र दो दिन बाद 15 जून को स्कूल पहुंचेंगे. अप्रैल में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले, राज्य बोर्ड के स्कूलों को 13 जून को फिर से खोलने के बारे में सूचित किया गया था. कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के कारण राज्य ने छात्रों के आने से पहले प्रोटोकॉल लगाने के लिए पहले कर्मचारियों को बुलाना उचित समझा है.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के सभी को निर्देश
राज्य के शिक्षा आयुक्त सूरज मंधारे ने स्कूलों को सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है, जिसमें परिसर की सफाई, तापमान जांच, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी शामिल है. साथ ही, स्कूलों ने सफाई और धूमन शुरू कर दिया है. हीटवेव की स्थिति के कारण विदर्भ में स्कूल 27 जून को फिर से खुलने वाले थे हालांकि, जहां छात्र 27 जून को आएंगे, वहीं कर्मचारी 24 जून को ही काम पर आएंगे.
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) का ग्राफ दो वर्षों में चौथी बार बढ़ता दिख रहा है. राज्य में में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन 2,813, दो हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या दस हजार का आंकड़ा पार करते हुए फरवरी के अंत के बाद पहली बार 11,571 हो गई है, जिसमें अकेले 7,998 मामले मुंबई में हैं. मुंबई क्षेत्र में कुल 2,493 मामले दर्ज किए गए, जिसमें ठाणे ने 209 और नवी मुंबई में 232 मामले दर्ज किए. पुणे क्षेत्र में 215 मामले थे जबकि नासिक में 53. अन्य जिलों में 10 से कम की दैनिक संख्या जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)