Maharashtra: स्कूल शिक्षा विभाग ने महाराष्ट्र सरकार को गर्मी की छुट्टियों के लिए भेजा ये प्रस्ताव, जानें क्या कहा है?
महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को 2 मई से 12 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी करने का प्रस्ताव भेज कर अनुमति मांगी है.
![Maharashtra: स्कूल शिक्षा विभाग ने महाराष्ट्र सरकार को गर्मी की छुट्टियों के लिए भेजा ये प्रस्ताव, जानें क्या कहा है? Maharashtra School Education Department sent a proposal for summer vacations to Government Maharashtra: स्कूल शिक्षा विभाग ने महाराष्ट्र सरकार को गर्मी की छुट्टियों के लिए भेजा ये प्रस्ताव, जानें क्या कहा है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/52023758c4e63d530e16ceba1881f997_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को 2 मई से 12 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी करने का प्रस्ताव भेज कर अनुमति मांगी है. विभाग ने प्रस्ताव में कहा है कि कुल शैक्षणिक अवकाश 76 दिनों में अपरिवर्तित रहेंगे. जबकि छुट्टियों को समायोजन किया जा सकता है. जिलों के शिक्षा अधिकारी द्वारा गणेश चतुर्थी और क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान छुट्टियों का समायोजन किया जा सकता है. महाराष्ट्र के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की तारीख को लेकर एक सरकारी प्रस्ताव के कारण अस्पष्टता बनी हुई है, जिसमें स्कूलों को मई में परिणाम घोषित करने को कहा गया है.
शिक्षा विभाग ने मामले को स्पष्ट करने को कहा
जबकि राज्य के शिक्षा अधिकारी ने बाद में एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि यह आदेश केवल उन स्कूलों के लिए था, जिन स्कूलों का पाठ्यक्रम पिछड़ रहा है. इस संबंध में कोई सुधार नहीं किया गया था. स्कूल शिक्षा विभाग ने अब राज्य सरकार से संपर्क करके मामले को स्पष्ट करने को कहा है.
शिक्षा विभाग ने महाराष्ट्र में जून के दूसरे सोमवार को स्कूल खोलने की प्रथा के मुताबिक 13 जून से कक्षाएं फिर से शुरु करने का प्रस्ताव रखा है. राज्य के विदर्भ क्षेत्र के स्कूलों में भीषण गर्मी के कारण जून के चौथे हफ्ते से शैक्षणिक सत्र शुरु करता है.
इससे पहले शिक्षा विभाग ने घोषणा की थी कि राज्य बोर्ड के कक्षा 1 से 9 और 11 के स्कूल 30 अप्रैल तक पूरे दिन खुलेंगे ताकि कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक नुकसान की भरपाई की जा सके. आमतौर पर कक्षा 1 से 9 तक छुट्टियां 15 अप्रैल तक वार्षिक परीक्षा खत्म होने के फौरन बाद शुरु हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र में गर्मी कहर जारी, लू लगने से दो दिनों में दो किसानों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)