Maharashtra Schools To Resume Classes From Today: महाराष्ट्र में गर्मियों की छुट्टियों Maharashtra Schools Summer Vacation Over) के बाद आज यानी 15 जून 2022 दिन बुधवार से स्कूल खुल रहे हैं. लाखों बच्चे आज से स्कूल (Maharashtra Schools Reopening) जाएंगे. ऐसे में स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट (School Education Department Maharashtra) का ध्यान किसी और ही मुद्दे पर है. दरअसल विभाग उन बच्चों पर फोकस कर रहा है जो किसी वजह से या तो स्कूल छोड़ चुके हैं या जिन्होंने महामारी के दौरान बहुत ही कम दिनों के लिए स्कूल ज्वॉइन किया. ऐसे छात्रों को फिर से एजुकेशन सिस्टम में लाने की तैयारी हो रही है. इस संबंध में स्टेट स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ (State School Education Minister Varsha Gaikwad) ने स्टेटमेंट जारी किया.
क्या कहना है स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर का –
इस बारे में महाराष्ट्र स्टेट स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर (Maharashtra School Education Minister) का कहना है कि सभी स्कूलों को 6 से 14 साल के ऐसे बच्चों की तलाश करनी होगी जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है और उन्हें वापस स्कूल लाना होगा.
अपने स्टेटमेंट में उन्होंने कहा – ‘जैसे ही बुधवार को कक्षाएं फिर से शुरू होंगी, कइयों के लिए यह स्कूलों में पहला कदम होगा. इसलिए, स्कूलों की ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है कि स्कूल में उनके दिन खुशहाल, रोमांचक और गतिविधियों से भरे हों.’ पहले दिन को रोमांचक बनाने पर फोकस करना चाहिए.
इतने बच्चों ने छोड़ा स्कूल –
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा पिछले साल एकत्र किए गए आंकड़ों को दोहराते हुए; मंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कुल 25,204 बच्चे स्कूल से बाहर हैं. इनमें से कुल 7,806 (4076 लड़के और 3730 लड़कियां) बच्चे कभी स्कूल नहीं गए.
जबकि, महामारी के दौरान 17,397 (9008 लड़के और 8389 लड़कियां) बच्चे स्कूल में उपस्थिति के मामले में काफी अनियमित थे. इन बच्चों के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं ताकि पिछले एक साल की छूटी पढ़ाई से उन्हें फिर से जोड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI