Maharashtra School Reopen:  मुबई नगर निगम (बीएमसी) ने 24 जनवरी, 2022 से मुंबई में स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. बता दें कि राज्य सरकार के दिए हुए आदेशों के बाद ही बीएमसी ने मुंबई में स्कूलों को फिर से खोलने के दिशानिर्देश जारी किए है. बीएमसी ने अपने दिशा-निर्देशों में कहा है कि स्कूल में किसी के लिए भी भी हाजिरी अनिवार्य नहीं है. इसके अलावा प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों को ऑफलाइन लेक्चर के लिए स्कूल आने की अनुमति होगी.


ये हैं स्कूलों को फिर से खोलने के दिशा-निर्देश



  1. किसी के लिए भी ऑफलाइन कक्षाओं में मौजूद होना अनिवार्य नहीं है. वो ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई कर सकते हैं.

  2. जो छात्र स्कूल जा रहे हैं उन्हें सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जैसे मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना.

  3. जो छात्र स्कूल में आ रहे हैं उनके पास अपने माता-पिता से एक सहमति पत्र होना चाहिए और स्कूलों को ये सुनिश्चित करना होगा कि वो इन सहमति फॉर्मों को जमा करें.

  4. सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्कूल फिर से खोलने से पहले उसकी साफ-सफाई के लिए स्कूलों में आना होगा.

  5. सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को इसे फिर से खोलने की तैयारी के लिए स्कूलों में आना होगा.

  6. बीएमसी के अंडर आने वाले स्कूलों में बच्चों के टीकाकरण की योजना जारी रहनी चाहिए.


स्कूलों को खोलने के लिए सीएम ने दी मंजूरी


सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र में फिर से खोलने की मंजूरी देने के बाद बीएमसी ने मुंबई के स्कूलों को फिर से खोलने के फैसले की घोषणा की है. राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने भी इसकी घोषणा की.


ये भी पढ़ें-


Yati Narsinghanand News: डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट में चलेगा अदालत की अवमानना का केस


UP Election 2022: चित्रकूट पुलिस की अनोखी पहल, विधानसभा चुनाव को देखते हुए जारी किया "भरोसा पत्र", जानें कैसे की जाएगी आपकी मदद