स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों से भरवाए सड़क के गड्ढे, फूटा अभिभावकों का गुस्सा
Maharashtra News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर स्थित एक स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्रों से सड़क के गड्ढे भरवाने के आरोप लगाए गए हैं. इस पर अभिभावकों में नाराजगी है.
Chhatrapati Sambhaji Nagar Video Viral: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर स्थित एक स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ अभिभावकों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला. दरअसल अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा उनके बच्चों से सड़क के गड्ढे भरवाए गए हैं.
जानें क्या है अभिभावकों का आरोप?
अभिभावकों का आरोप है कि खराब सड़कों से परेशान शिक्षकों ने अपने छात्रों के साथ मिलकर सड़क पर बने गड्ढे भरे. ऐसे में शिक्षकों द्वारा बच्चों से गड्ढा भराए जाने की खबर से कुछ लोगों ने और खास तौर पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है, इस पर शिक्षकों ने सफाई दी है. शिक्षकों का कहना है कि यह प्रशासन के लिए सीख और बच्चों के लिए सीखने के लिए एक्टिविटी थी.
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही अभिभावकों में शिक्षकों के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. लोगों का कहना है कि शिक्षक सड़क पर गड्ढे भरने के काम के लिए स्कूली छात्रों का इस्तेमाल किया गया है. पेंधापुर के जिला परिषद स्कूल में पहली से सातवीं कक्षा छात्र पढ़ते हैं. इन्हें पढ़ाने के लिए छह शिक्षक और चार शिक्षिकाएं कार्यरत हैं.
गंगापुर तालुका के जिला परिषद स्कूल का मामला
गंगापुर तालुका के धोरेगांव से भोलेगांव तक सड़क पर बड़ी संख्या में गड्ढे हैं. इन गड्ढों के कारण बाइक से आने जाने वाले शिक्षकों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस बीच यह बात सामने आई है कि शिक्षकों ने संबंधित विभाग को सूचित करने के बजाय वास्तव में स्कूली बच्चों से गड्ढे भरने का काम कराया. इससे अभिभावक भड़क गए.
शिक्षकों की गलतियों पर उंगली उठाने वाले विधायक प्रशांत बंबा के विधानसभा क्षेत्र का यह मामला है. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं कुछ अभिभावक शिक्षकों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Torres Scam: मुंबई के टोरेस पोंजी स्कैम मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अधिकारियों पर बैठाई गई जांच