Maharashtra School: महाराष्ट्र में 8वीं तक के शिक्षकों के कितने पद हैं खाली और कितने भरे गए? आंकड़ों से जानिए राज्य का हाल
Maharashtra School Teachers: महाराष्ट्र में कक्षा एक से आठवीं तक शिक्षकों के लिए कितने पद खाली हैं और कितने भर गए हैं. सरकार ने इसके लिए आंकड़े जारी किए हैं.
Maharashtra School Teacher: शिक्षा मंत्री से सवाल पूछा गया कि वर्ष 2020, 2021 और 2022 में देश में कक्षा एक से आठ के लिए स्कूल शिक्षकों को कुल कितनी संख्या संस्वीकृत हुई, शिक्षकों के कितने पद भरे गए और कितने सीट इस वक्त खाली हैं. शिक्षा मंत्री ने इस सवाल का पूरे आंकड़ों के साथ जवाब दिया है.
शिक्षकों के खाली और भरे गये पद के आंकड़ें
महाराष्ट्र में 2022 से 2023 में स्वीकृत पदों की संख्या 295026, भरे हुए पदों की संख्या 276822 और रिक्तियां 18204 है.
2021 से 2022 में स्वीकृत पदों की संख्या 288639, भरे हुए पदों की संख्या 279773, रिक्तियां 8866 है.
2020 से 2021 में स्वीकृत पदों की संख्या 323883, भरे हुए पदों की संख्या 323883, रिक्तियां 0 मतलब कोई भी खाली पद नहीं है.
महाराष्ट्र के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती
14 जुलाई 2023 को स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के स्कूलों में 50,000 शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला किया है. यहां पत्रकारों से बात करते हुए केसरकर ने कहा था कि 30,000 पद पहले चरण में और शेष 20,000 पद दूसरे चरण में भरे जाएंगे. उन्होंने कहा, बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण नियुक्ति में देरी हुई.
क्या बोले दीपक केसरकर?
केसरकर ने कहा, "शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू होगी और इस आशय का एक सरकारी प्रस्ताव जारी किया जाएगा." उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्रों को असुविधा न हो, शिक्षा विभाग ने नए शिक्षकों की नियुक्ति तक सेवानिवृत्त शिक्षकों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया है. मंत्री ने कहा, "जैसे ही शिक्षकों की भर्ती होगी, उन्हें जिला परिषद स्कूलों और सहायता प्राप्त संस्थानों में तैनात किया जाएगा." उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 17,000 स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रही है.