Maharashtra School Opening: महाराष्ट्र में स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार ने फैसला ले लिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. सीएम ने कहा है कि स्कूलों को खोलने के लिए सभी कोविड को लेकर सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को 24 जनवरी से खोल दिया जाएगा.


हालांकि जनवरी की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार ने सभी स्कूलों को 15 फरवरी तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया था. लेकिन कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है.


शिक्षा मंत्री ने बताया, ''हमारी ओर से मुख्यमंत्री को स्कूल खोलने को लेकर प्रपोजल भेजा गया था. जिसमें हमने कहा था कि सोमवार से स्कूल खोलने इजाजत दे दी जाए और स्कूलों को लेकर फैसले लेने की पावर लोकल बॉडी, जिला कलेक्टर को दी जाए.''


बता दें कि राज्य में कोरोना के मामलों में अब गिरावट देखी जा रही है जिसके मद्देनजर अब सरकार की ओर से स्कूलों को लेकर ये अहम फैसला लिया गया है. फिलहाल राज्य में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी रेट 94.4 प्रतिशत पहुंच गया है. 


राज्य में कोरोना के मामलों फिर हुई बढ़ोतरी


भले ही राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया है लेकिन फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़े चिंताजनक बने हुए हैं. बुधवार को राज्य में कोरोना के 40 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए. बीते 24 घंटों में 43,697 नए संक्रमित मामले सामने आए वहीं, 49 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी. राज्य के दो शहरों में मामले लगातार चिंताजनक बने हुए हैं. पुणे और मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़त देखी जा रही है. खासतौर पर पुणे की बात करें तो बीते 24 घंटों में पुणे में 12,633 नए मामले देखे गए हैं.


तीसरी लहर जल्द होगी खत्म


हालांकि देश में भले ही कोरोना के कुल मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य या शहर के स्तर पर देखें तो कई जगहों पर मामले बड़ी तेजी से नीचे आए हैं. अब भारतीय स्टेट बैंक के एक शोध के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर के अंत की शुरुआत इसी हफ्ते ही हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वैक्सीन देने की अभियान की वजह से कोरोना की तीसरी लहर ज्यादा लंबी नहीं चली. वहीं ओमिक्रॉन के मामले भी बहुत तेजी से नहीं बढ़े हैं.  


यह भी पढ़ें


Satara Forest Ranger : सतारा में गर्भवती महिला फॉरेस्ट रेंजर की पिटाई का वीडियो वायरल, महिला आयोग ने लिया संज्ञान


Maharashtra Corona Update: राज्य में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, पुणे और मुंबई के आंकड़े हैं चिंताजनक