Maharashtra School Summer Holidays To Begin From This Date: महाराष्ट्र के स्कूलों (Maharashtra Schools) में गर्मियों की छुट्टियां (Maharashtra School Summer Holidays) शुरू होने की तारीख की घोषणा कर दी गई है. महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा विभाग (Maharashtra School Education Department) ने इस बाबत सर्कुलर जारी किया है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में समर हॉलिडेज़ (Maharashtra School Summer Holiday Dates Declared) 02 मई 2022 से शुरू होंगे. 02 मई से शुरू होकर गर्मी की छुट्टियां 12 जून तक चलेंगी. इस प्रकार स्कूल 41 दिनों के लिए बंद रहेंगे.


इस तारीख से शुरू होगा नया सेशन –


महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग ने साफ किया कि समर हॉलिडेज़ 02 मई से 12 जून तक चलेंगी और नये सेशन की शुरुआत 13 जून से होगी. राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर यही शेड्यूल रहेगा. केवल विदर्भ में दिन में होने वाले हाई टेम्परेचर की वजह से वहां स्कूल 27 जून से खुलेंगे.


इस तारीख तक आएगा रिजल्ट –


महाराष्ट्र के स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षाओं की तैयारियां चल रही हैं. यहां क्लास एक से नौ और ग्यारह के एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित कराए जाएंगे. शिक्षा विभाग ने ये भी कहा है कि परीक्षाएं आयोजित होने के बाद रिजल्ट 30 अप्रैल तक घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद स्कूल बंद किए जाएंगे.


10वीं और 12वीं का रिजल्ट –


महाराष्ट्र एसएससी और एचएससी 2022 के नतीजे संभवत: मई के महीने में जारी होंगे. परीक्षा नतीजे घोषित होने की आधिकारिक सूचना कुछ समय में जारी की जाएगी. फिलहाल इन दोनों ही कक्षाओं के लिए स्कूल बंद किए जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकले सीनियर टीचर के 9 हजार से अधिक पदों पर आज से शुरू हुए आवेदन, जानें सभी अहम जानकारियां 


Sarkari Naukri Alert: पंजाब में निकले मास्टर कैडर के 4 हजार से अधिक पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट फिर आगे बढ़ी, ये है नई तारीख