Political Crisis In Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के महासंग्राम में नया मोड़ आ गया है. दरअसल केंद्र सरकार शिंदे गुट के उन 16 विधायकों को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है जिन्हें निलंबन का नोटिस भेजा गया है. बता दें कि अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ के बाद केंद्र सरकार ने ये फैसला किया है. इस बीच पूरे महाराष्ट्र में शनिवार रात 8 बजे तक बागी विधायकों के खिलाफ शिवसेना (Shivsena) कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की कम से कम 10 घटनाएं हुई हैं. यह सब तब हो रहा है जब मुंबई पुलिस ने शहर में पांच या अधिक व्यक्तियों के अवैध रूप से एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाने के अपने 4 जून के आदेश को 10 जुलाई तक बढ़ा दिया है.


बीते दिन हुई दबरदस्त हिंसा


बताते चलें कि कल शनिवार को शिवसेना ने 16 बागी विधायकों को अयोग्यता नोटिस जारी किया, जिनके बारे में शिवसेना ने दावा किया था कि वह इस सप्ताह के शुरू में उद्धव द्वारा बुलाई गई पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. विधायकों को जवाब देने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है, जिसमें विफल रहने पर 16 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी. इस बीच बागी खेमे कानूनी सहायता के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटा सकता है.


Maharashtra में राजनीतिक संकट के बीच अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कोरोना संक्रमण के बाद हुए थे भर्ती


एकनाथ शिंदे की आज भी बैठक


बता दें कि राज्य में हर दिन बदलते राजनीतिक हालात के बीच पार्टियों के बैठकों का दौर जारी है. इस बीच असम के गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों के साथ आज दोपहर 12 बजे से एकनाथ शिंदे फिर से बैठक कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बागियों द्वारा आगे की रणनीति पर चर्चा होनी है. बीते दिन भी एक ऐसी ही बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई.


Maharashtra News: शिवसेना के बागी विधायकों ने सीएम ठाकरे से की ये अपील, बताया क्यों नहीं लौट रहे महाराष्ट्र