Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखी गई. सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के 15,140 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले रिपोर्ट हुए मामलों से 7304 कम है. वहीं 39 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के संक्रमितों की अब तक की संख्या 77,21,109 पहुंच गई वहीं, राज्य में 1,42,611 लोग इसके चलते अपनी जान गंवा चुके है. 


बीते 24 घंटों में 35,453 कोरोना मरीज ठीक भी हुए. ताजा आंकड़े के बाद राज्य में 73,67,259 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी महाराष्ट्र में फिलहाल 2,07,350 एक्टिव के मौजूद हैं. इसके अलावा सोमवार में 91 ओमिक्रोन वेरिएंट के नए केस भी सामने आए. इस आंकड़े के बाद राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 3221 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 1,682 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 


पुणे में आ रहे सबसे ज्यादा केस 


पुणे में सोमवार को बीते 24 घंटे में 3762 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं 7953 डिस्चार्ज किए गए. इस समयावधि में 14 लोगों की मौत भी हुई. वहीं नए मामले दर्ज किए जाने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 59 हजार 204 पहुंच गई है. इसमें से 56 हजार 887 केस होम आइसोलेट है. इसके साथ ही पुणे में अब तक 19 हजार 475 मरीजों की मौत हो चुकी है.


मुंबई में कोरोना हो रहा बेअसर


मुंबई की बात करें तो बीते 24 घंटे में 960 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके में 835 केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं. नए मामले पाए जाने के बाद अब तक रिपोर्ट किए जा चुके मामलों की संख्या 10 लाख 47 हजार 590 हो चुकी है. सोमवार को दर्ज किए गए मामलों में से 106 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से 30 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बीएमसी ने बताया कि ग्रेटर मुंबई एरिया में फिलहाल 2215 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 973 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. 


यह भी पढ़ें


Maharashtra TET Scam: 2020 के नतीजों में हेराफेरी के आरोपी IAS अफसर हुए कोरोना संक्रमित


Maharashtra: बार मालिकों ने मांगी ने मांगी थी छूट, राज्य आबकारी विभाग ने 70 प्रतिशत बढ़ा दिया शुल्क