Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में तेजी से कम हो रहे Corona के मामले, हफ्ते भर में आई 62 प्रतिशत की गिरावट, आंकड़ो से मिले नए संकेत
Corona Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने का मिल रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में कोरोना एंडेमिक स्टेज में है. शनिवार को राज्य में कोरोना से 32 मौतें हुईं.
Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को राज्य में 4359 नए कोरोना वायरस के केस मिले जो कि बीते शुक्रवार के मुकाबले 20% कम थे. बता दें कि शनिवार को सप्ताह के खत्म होने के साथ रोज आने वाले कोरोना के मामलों में राज्य में 62% की गिरावट दर्ज की गई. जानकारी के मुताबिक बीते 5 फरवरी को राज्य में 11394 मामले मिले थे.
शनिवार को राज्य में कोरोना से कुल 32 मौतें हुईं
बता दें कि शनिवार को लगातार छठे दिन मुंबई में कोरोना के नये मामलों की संख्या 500 के नीचे रही और इस दिन 349 नए मामले दर्ज किए गए. औद्योगिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में अगर साप्ताहिक गिरावट की बात करें तो यह 46% रही. मौत के आंकड़ों की बात करें तो बीते शुक्रवार को राज्य में कोरोना से 63 मौतें हुई थी जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 32 रहा, जिसमें तीन मौतें मुंबई में हुईं. बताते चलें कि महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों में साप्ताहिक गिरावट 61% की रही.
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप आवते ने कहा कि राज्य में कोरोनावायरस एंडेमिक स्टेज में है. उन्होंने कहा कि हमें अगले 15 और दिनों तक ट्रेंड को स्टडी करना पड़ेगा लेकिन यह बात तो साफ है कि कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होती दिख रही है.
यह भी पढ़ें-
Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र में कम होने लगी है ठंड, बारिश बढ़ा सकती है मुश्किलें