Corona Alert: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, क्या मायानगरी मुंबई में लगने जा रहा है लॉकडाउन
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा कि अगर यहां कोरोना के रोजाना मामले 20,000 का आंकड़ा पार करते हैं तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शहर में लॉकडाउन लगाया जाएगा.
![Corona Alert: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, क्या मायानगरी मुंबई में लगने जा रहा है लॉकडाउन Maharashtra sees sharp spike in daily corona and omicron cases as mumbai may go in lockdwon Corona Alert: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, क्या मायानगरी मुंबई में लगने जा रहा है लॉकडाउन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/32139b7a556134afb72afc9f335843e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Corona Restriction: जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, वहीं महाराष्ट्र भी इसका प्रकोप सबसे ज्यादा झेल रहा है. बता दें कि पूरे देश में आ रहे कुल मामलों में महाराष्ट्र का योगदान सबसे ज्यादा है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कल कोरोना संक्रमण के 18466 नए केस सामने आए जबकि 20 लोगों की जान गई. यहां कोरोना के कुल एक्टिव केस बढ़कर 66308 हो गए हैं. वहीं राज्य में ओमिक्रोन का आंकड़ा 653 हो गया है. एक दिन पहले राज्य में 12160 मामले और 11 मौतें दर्ज हुई थीं.
मुंबई में हालात हैं खराब
बता दें कि महाराष्ट्र में देखते ही देखते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते के भीतर केसों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अकेले मुंबई में ही कल कोरोना के 10860 नए कोविड केस सामने आए हैं, वहीं दो लोगों ने इससे मौत भी हुई है. बता दें कि राजधानी मुंबई कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी कर ही है. जिसके तहत अगर किसी सोसायटी में 20 प्रतिशत से अधिक फ्लैट कोरोना की चपेट में आते हैं तो उसे सील कर दिया जाएगा.
मुंबई मेयर ने किया बड़ा एलान
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा कि अगर यहां कोरोना के रोजाना मामले 20000 का आंकड़ा पार करते हैं तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शहर में लॉकडाउन लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज कोई भी लॉकडाउन नहीं चाहता है और इसे निश्चित रूप से लागू नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि अभी हर कोई इससे ठीक हो रहा है. अगर लॉकडाउन फिर से लागू किया जाता है तो यह सभी को बुरी तरह प्रभावित करेगा. लेकिन रोजाना मामले 20000 के आंकड़े को पार करते हैं तो नगर निकाय और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Anil Deshmukh Case: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर ACP संजय पाटिल का बड़ा खुलासा, कही ये बात
कोरोना का आया एक और खतरनाक वेरिएंट IHU, अब तक 12 लोग हुए हैं संक्रमित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)