Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले में मंगलवार को बिजली के पैनल के संपर्क में आने से करंट लगने के कारण 65-वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई. एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शहर के उपवन इलाके में हुई. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित भुराव नारायण चव्हाण एक ट्रक चला रहे थे, जब उन्होंने रास्ते में एक दोपहिया वाहन को खड़ा देखा. ट्रक से नीचे उतरकर दोपहिया वाहन को एक तरफ करते समय अचानक एक बिजली वितरण पैनल के बक्से से निकली धातु की प्लेट के संपर्क में आने से उन्हें करंट लगा.


अधिकारी ने बताया कि चव्हाण की मौके पर ही मौत हो गई. क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि स्थानीय दमकलकर्मी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मी और पुलिसकर्मी सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.


ठाणे में एक व्यापारी की हत्या


ठाणे जिले में ही एक विवाद के बाद छह लोगों ने 44 वर्षीय व्यापारी की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. घटना सोमवार को साहापुर कस्बे में हुई जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. साहापुर थाना के वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार उपासे ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित दिलीप कुपसे पर लकड़ी के तख्तों, लोहे की छड़ों और एक धारदार हथियार से हमला किया और फिर फरार हो गया. उन्होंने कहा कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.


Maharashtra: ठाणे में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस कमिश्नर के जाली साइन पर बना डाला परमिट


एक गिरफ्तार बाकी की तलाश जारी


अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया और उनमें से एक की पहचान निखिल भांडे (22) के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि भांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.


Maharashtra News: गणेश उत्सव से पहले कोंकण क्षेत्र की सभी सड़कों की होगी मरम्मत, मंत्री ने दिए निर्देश