महाराष्ट्र: ट्रेन में बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो बनाने वाला भी गिरफ्तार, क्या है आरोप?
Maharashtra Crime: धुले एक्सप्रेस ट्रेन बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
![महाराष्ट्र: ट्रेन में बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो बनाने वाला भी गिरफ्तार, क्या है आरोप? maharashtra Senior Citizen Violence on beef accused who made video also arrested Bail Cancelled महाराष्ट्र: ट्रेन में बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो बनाने वाला भी गिरफ्तार, क्या है आरोप?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/53a2a13bf56e1de49591948174510d721725521401033743_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Crime News: धुले एक्सप्रेस ट्रेन में कथित तौर पर गोमांस ले जाने के संदेह में 72 वर्षीय बुजुर्ग पर हमले के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उन्हें गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही जमानत मिल गई थी. अब पुलिस ने बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो बनाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार
ठाणे जीआरपी की वरिष्ठ निरीक्षक अर्चना दुसाने ने जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो बनाने वाले 19 वर्षीय सुरेश जाधव को बुधवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इससे पहले आकाश आव्हाड, नितेश आहिर और जयेश मोहिते तीन आरोपियों को ठाणे जीआरपी ने गिरफ्तार किया था.
ये तीनों आरोपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए मुंबई जा रहे थे. इस दौरान इन्होंने धुले से मुंबई की ट्रेन में बुजुर्ग अशरफ अली सैय्यद हुसैन पर गोमांस ले जाने के संदेह में हमला कर दिया था.
तीनों आरोपियों की फिर होगी गिरफ्तारी
19 वर्षीय सुरेश जाधव ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अशरफ अली सैय्यद हुसैन का पता लगा लिया था. जिनकी तरफ से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई थी. पीड़ित ने जब शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था.
आरोपियों के खिलाफ मजबूत मामला दर्ज न करने की वजह से ठाणे जीआरपी को भी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद ठाणे जीआरपी पुलिस ने मामले में डकैती और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप भी जोड़ दिए और फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया. तीनों आरोपियों पर सप्लीमेंट्री चार्जेस लगने के बाद मजिस्ट्रेट ने उनकी बेल कैंसिल कर दी. अब तीनों आरोपियों को फिर गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव पर संजय राउत की बड़ी भविष्यवाणी, CM चेहरे पर कहा- 'जनता के मन में जो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)